main page

दो पत्नियों संग बिग बॉस OTT में एंट्री को लेकर अरमान मलिक की हुई आलोचना तो सपोर्ट में आईं उर्फी, बोलीं- आप जज करने वाले कौन होते हैं?

Updated 27 June, 2024 09:02:45 PM

फेमस यूट्यूबर और ब्लॉगर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अपनी अपीयरेंस से चर्चा बटोर रहे हैं। शो में अरमान ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका मलिक संग एंट्री की है। हालांकि, कई लोगों को यह चीज रास नहीं आ रही और दोनों बीवियों संग शो में एंट्री को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इ

बॉलीवुड तड़का टीम. फेमस यूट्यूबर और ब्लॉगर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अपनी अपीयरेंस से चर्चा बटोर रहे हैं। शो में अरमान ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका मलिक संग एंट्री की है। हालांकि, कई लोगों को यह चीज रास नहीं आ रही और दोनों बीवियों संग शो में एंट्री को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अरमान मलिक के सपोर्ट में एक पोस्ट किया है, जो खूब पढ़ा जा रहा है।

 

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अरमान मलिक के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा और उन लोगों पर भड़ास निकाली जो यूट्यूबर और उनकी पत्नियों को 'जज' कर रहे हैं। उर्फी जावेद ने अपने पोस्ट में लिखा, ''मैं इस परिवार को काफी वक्त से जानती हूं और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि वे सबसे अच्छे लोग हैं, जिनसे मैं कभी मिली हूं! यदि वे तीनों खुश हैं, तो हम जज करने वाले कौन होते हैं? पोलीगेमी (बहुविवाह) का कॉन्सेप्ट बहुत पहले से मौजूद है, कुछ धर्मों में यह आज भी पॉपुलर है। यदि उन तीनों को यह सही लगता है, तो हम कमेंट करने वाले कोई नहीं हैं!''

Bollywood Tadka

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने अरमान मलिक और उनकी पत्नियों को शो में बुलाने के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स की फटकार लगाई थी और लिखा था, ''क्या आपको लगता है कि यह मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है। इसे हल्के में लेने की गलती न करें, क्योंकि यह सिर्फ रील नहीं, रियल है। मैं यह भी नहीं समझ पा रही हूं कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है। मुझे इसके बारे में सुनकर ही घिन आती है। केवल 6/7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी वही हुआ। ये मेरी कल्पना से परे है।''

 

 

Content Writer: suman prajapati

Bigg Boss OTTUrfi JavedsupportArmaan Maliktwo wives controversyTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...