एक्टर बॉबी देओल ने 'एनिमल' में विलेन का किरदार निभाया था, जिसने लोगों के दिलों पर खास छाप छोड़ी। अब एक्टर बहुत जल्द साउथ की बड़ी फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में बॉबी ने एक इंटरव्यू में बी टाउन इंडस्ट्री की डार्क साइड के बारे में बात की है।
18 Jun, 2024 05:01 PMमुंबई. एक्टर बॉबी देओल ने 'एनिमल' में विलेन का किरदार निभाया था, जिसने लोगों के दिलों पर खास छाप छोड़ी। अब एक्टर बहुत जल्द साउथ की बड़ी फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में बॉबी ने एक इंटरव्यू में बी टाउन इंडस्ट्री की डार्क साइड के बारे में बात की है।
बॉबी देओल ने कहा- ''कभी-कभी आप खो जाते हो वह भी सिर्फ इस वजह से जैसे इंडस्ट्री के लोग आपके साथ बर्ताव कर रहे होते हैं। आप वह रास्ता चुनने लगते हो, जो आसान है और जिसके जरिये आप जल्दी आगे बढ़ सकें। आप चैलेंज नहीं स्वीकार करना चाहते, आप खुद को कम्फर्ट जोन के बाहर की सिचुएशन में नहीं डालना चाहते क्योंकि कहीं न कहीं हर कोई आपका ब्रेनवॉश कर रहा होता है। लेकिन ऐसा कुछ एक्टर्स के साथ होता ही है। मैं लकी था कि ये समझ गया और बाहर निकल गया। लेकिन कई ऐसे हैं, जो ऐसा नहीं कर पाए।''
बॉबी देओल ने आगे कहा- ''यहां अपनी पसंद बनाना आसान नहीं होता, लेकिन आप किसी पर विश्वास करते हो, फिर कुछ ऐसा होता है कि राइटर्स, डायरेक्टर्स या फिर प्रोड्यूसर्स आपको नीचा दिखाते हैं या निराश करते हैं। आप जानते हैं कि वह फिल्म नहीं बनाना चाहते, लेकिन सिर्फ टेबल प्रॉफिट्स बनाना चाहते हैं। ये सब तब के दिनों में होता था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। अब लोग चीजें समझ रहे हैं।''