main page

थप्पड़ कांड में चिराग पासवान ने कंगना को किया सपोर्ट, बोले- 'मैं CISF की भावना को समझता हूं लेकिन वो मर्यादित शब्दों में बात..

Updated 12 June, 2024 12:57:35 PM

मंडी के सांसद बनने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत थप्पड़ कांड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों दिल्ली जा रही कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद इस घटना पर कई लोगों ने नाराजगी जताई और कइयों ने कुलविंदर का सपोर्ट किया था। वहीं, अब इस

बॉलीवुड तड़का टीम.  मंडी के सांसद बनने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत थप्पड़ कांड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों दिल्ली जा रही कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद इस घटना पर कई लोगों ने नाराजगी जताई और कइयों ने कुलविंदर का सपोर्ट किया था। वहीं, अब इस कांड पर सांसद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने भी इस मामले में अपनी आपत्ति जताई है।  

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा,  ''ये गलत है, मैं या कोई भी इस घटना का समर्थन नहीं कर सकता। आप अपनी बात मनवाने के लिए किसी को गाली नहीं दे सकते या मार नहीं सकते। हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की आजादी है, वह अपनी बात कह सकता है। मैं सीआईएसएफ जवान की भावना को समझ सकता हूं, उनकी मां बैठी थीं इसलिए उन्हें यह सुनकर दुख हुआ होगा, लेकिन वह मर्यादित शब्दों में अपनी बात कह सकती थीं।''

 


चिराग पासवान ने आगे कहा, ''शायद तब उनकी बातें और गूंजतीं, अगर उन्होंने कड़े शब्दों में ऐतराज जतातीं। उनसे पूछा होता कि 'आपने ऐसा क्यों कहा, मेरी मां भी वहां थीं और मुझे दुख हुआ।' आपने हाथ उठाकर अपनी भावनाओं की कीमत कम कर दी।''


उन्होंने कहा, ''भारत विविधताओं का देश है। हर किसी की अपनी सोच हो सकती है। हर व्यक्ति को विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। कंगना ने अपनी बात रखी और वह भी अपनी बात ऐसे भी रख सकती थीं। इस तरह कोई भी व्यक्ति किसी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता। आप विरोध कर सकते हैं, लेकिन इसे गरिमापूर्ण तरीके से करें।''


बता दें, कंगना रनौत और चिराग पासवान बॉलीवुड फिल्म 'मिले ना मिले हम' में एक साथ नजर आ चुके हैं। इस फिल्म से चिराग ने डेब्यू किया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति का दामन थाम लिया। वहीं, कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नाम बनाने के बाद अब राजनीति का रुख किया है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत हासिल की है।

Content Writer: suman prajapati

Chirag PaswansupportKangana RanautCISFSlapped incidentBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...