main page

ग्लैमरस अंदाज में बेटे के साथ क्यूट कैमेस्ट्री शेयर करती नजर आई दिलजीत कौर

Updated 09 April, 2017 12:59:23 PM

टीवी एक्ट्रैस दिलजीत कौर ने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया है।

मुंबईः टीवी एक्ट्रैस दिलजीत कौर ने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया है। उन्होंने हाल ही में एक नया फोटोशूट करवाया था। दिलजीत कौर ने हाल ही में अपने बेटे जेडन के साथ एक फोटोशूट कराया है। जिसकी फोटोज हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में दिलजीत काफी ग्लैमरस अंदाज में बेटे के साथ क्यूट कैमेस्ट्री शेयर करती नजर आ रही हैं।

 बता दें कि दिलजीत का पति शालीन से डायवोर्स हो चुका है जिसके बाद वो बेटे जेडन की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। दिलजीत कौर और शालीन भनोट का ऑफिशियली डायवोर्स 2015 में हुआ था। दिलजीत ने डायवोर्स का कारण डोमेस्टिक वॉइलेंस, डाओरी और हैरेसमेंट बताया था। हालांकि, शालीन ने इन सभी आरोपों को नकारा था।  'नच बलिए 4' में हिस्सा ले चुके दिलजीत और शालीन की शादी 2009 में हुई थी।
 

:

Daljeet Kaurjaydonnew photoshoot

loading...