टीवी एक्ट्रैस दिलजीत कौर ने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया है।
09 Apr, 2017 01:02 PMमुंबईः टीवी एक्ट्रैस दिलजीत कौर ने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया है। उन्होंने हाल ही में एक नया फोटोशूट करवाया था। दिलजीत कौर ने हाल ही में अपने बेटे जेडन के साथ एक फोटोशूट कराया है। जिसकी फोटोज हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में दिलजीत काफी ग्लैमरस अंदाज में बेटे के साथ क्यूट कैमेस्ट्री शेयर करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि दिलजीत का पति शालीन से डायवोर्स हो चुका है जिसके बाद वो बेटे जेडन की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। दिलजीत कौर और शालीन भनोट का ऑफिशियली डायवोर्स 2015 में हुआ था। दिलजीत ने डायवोर्स का कारण डोमेस्टिक वॉइलेंस, डाओरी और हैरेसमेंट बताया था। हालांकि, शालीन ने इन सभी आरोपों को नकारा था। 'नच बलिए 4' में हिस्सा ले चुके दिलजीत और शालीन की शादी 2009 में हुई थी।