दलजीत कौर और निखिल पटेल फाइनली अब पति-पत्नी बन चुके हैं। कपल शनिवार को पूरे रीति रीवाजों के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुका है। शादी से दलजीत और निखिल की फोटोज सामने आई हैं, जो इंटरनेट तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कपल को शादी की खूब बधाइयां दे रहे हैं।
18 Mar, 2023 05:15 PMबॉलीवुड तड़का टीम. दलजीत कौर और निखिल पटेल फाइनली अब पति-पत्नी बन चुके हैं। कपल शनिवार को पूरे रीति रीवाजों के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुका है। शादी से दलजीत और निखिल की फोटोज सामने आई हैं, जो इंटरनेट तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कपल को शादी की खूब बधाइयां दे रहे हैं।
सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि दलजीत कौर ने अपने बेटे और सहेलियों संग मंडप में एंट्री मारी। इसके बाद उन्होंने पति निखिल को हंसते-मुस्कुराते वरमाला पहनाई। शादी के जोड़े में कपल बेहद प्यारा लगा।
दलजीत कौर व्हाइट लहंगे के साथ रेड दुपट्टा लिए बेहद खूबसूरत दुल्हन लगीं। जबकि उनके पति भी व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग कलर की पगड़ी बांधे परफेक्ट ग्रूम लगे। एक साथ दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है।
शादी में कपल ने एक साथ जबरदस्त पोज दिए। फैंस दोनों को इस नई शुरुआत के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें, इससे पहले दलजीत कौर की शादी शालीन भनोट से हुई थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम जायडन भनोट है। वहीं, एक्ट्रेस के बिजनेसमैन पति निखिल भी शादीशुदा हैं। उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं।