main page

सबसे खुशी का दिन..जैकी श्रॉफ के बर्थडे पर बेटी कृष्णा का दिल छू लेने वाला पोस्ट, पत्नी आयशा ने भी यूं लुटाया प्यार

Updated 01 February, 2025 02:28:26 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ आज बर्थडे है। 1 फरवरी को  ‘जग्गू दादा’ अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें फैंस, करीबियों और दोस्तों की सोशल मीडिया पर खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर की बेटी और पत्नी ने भी इस अवसर पर उन पर खूब प्यार लुटाया है।

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ आज बर्थडे है। 1 फरवरी को  ‘जग्गू दादा’ अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें फैंस, करीबियों और दोस्तों की सोशल मीडिया पर खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर की बेटी और पत्नी ने भी इस अवसर पर उन पर खूब प्यार लुटाया है।


जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारी पोस्ट की। पिता-बेटी के फोटोशूट का एक वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, "मेरे हर एक काम को सबसे खुशी का दिन।" 

Bollywood Tadka


जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ ने भी उनके लिए एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जगग्गू!!! मैं आपके बारे में क्या कहूँ!! आपके साथ बड़ी हुई हूँ और जीवन के सभी उतार-चढ़ाव देखे हैं!! और इन सबके बीच मैंने देखा है कि आपने अपनी दयालुता से सभी का प्यार, सम्मान और सद्भावना प्राप्त की है लेकिन इन सबसे ऊपर, आप निस्संदेह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं!!! @apnabhidu," उन्होंने जैकी की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए पोस्ट किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayesha Shroff (@ayeshashroff)

आयशा श्रॉफ के पोस्ट पर जैकी के करीबी दोस्त और एक्टर अनिल कपूर ने भी 'राम लखन' एक्टर को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक नोट शेयर किया और लिखा- "मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम अपने पिछले जन्म में भाई थे और उम्मीद है कि हम अगले जन्म में भी भाई होंगे। हमेशा से ही एक खास जुड़ाव रहा है-कुछ ऐसा जो मैंने हमेशा आपके लिए महसूस किया है, जग्गू दा। लव यू राम!

बता दें,  सुभाष घई की एक्शन रोमांस फिल्म 'हीरो' से उभरे जैकी श्रॉफ ने 'तेरी मेहरबानियां', 'कर्मा' 'राम लखन' और 'परिंदा' जैसी सफल फिल्मों से खुद को स्थापित किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। उनकी अन्य अहम फिल्ममों में 'त्रिदेव,' 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी,' 'सौदागर,' 'खलनायक,' 'रंगीला,' 'बॉर्डर,' 'बंधन' आदि शामिल है।

Content Writer: suman prajapati

JackieShroff KrishnaShroff AyeshaShroff JackieShroffBirthday FamilyLove BirthdayTribute HeartfeltPost FatherDaughterLove BirthdayWishes JackieShroffFan BollywoodFamily CelebrityFamily BirthdayCelebration JackieShroffForever FamilySupport

loading...