टीवी सीरियल ''दीया और बाती हम'' की एक्ट्रैस संध्या उर्फ दीपिका सिंह ने तीन महीने पहले ही एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया है।
25 Aug, 2017 01:20 PMमुंबई: टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रैस संध्या उर्फ दीपिका सिंह ने तीन महीने पहले ही एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में दीपिका ने अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_16_470044000deepika-11-ll.jpg)
इन तस्वीरों में दीपिका बेहद ही सिंपल लुक के साथ बेटे को गोद में ल्कर बैठी है और उसी समय वो फोटो कल्कि हुई है। दोनों बेहद क्यूट लग रहें हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_17_099988000deepika-singh-ll.jpg)
मम्मी दीपिका इन दिनों अपने बेटे को दुलारऔर प्यार करने में काफी बिजी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम सोहम रखा है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_18_123988000deepika-singh-with-baby-ll.jpg)
बीते कुछ दिनों पहले भी दीपिका ने बेटे की खास तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_17_323848000soham-ll.jpg)
बता दें कि दीपिका और रोहित की शादी मई 2014 में हुई थी। रोहित दीपिका के डेब्यू शो ‘दिया और बाती हम’ के डायरैक्टर भी हैं।‘दिया और बाती हम’ सीरियल में दीपिका इंस्पेक्टर संध्या राठी का किरदार निभा चुकी है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_17_513076000deepika-husband-ll.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_18_355492000soham-dad-ll.jpg)