main page

'दीया और बाती हम' की संध्या ने बेटे सोहम के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की क्यूट तस्वीरें

Updated 25 August, 2017 01:07:59 PM

टीवी सीरियल ''दीया और बाती हम'' की एक्ट्रैस संध्या उर्फ दीपिका सिंह ने तीन महीने पहले ही एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया है।

मुंबई: टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रैस संध्या उर्फ दीपिका सिंह ने तीन महीने पहले ही एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में दीपिका ने अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Bollywood Tadka

इन तस्वीरों में दीपिका बेहद ही सिंपल लुक के साथ बेटे को गोद में ल्कर बैठी है और उसी समय वो फोटो कल्कि हुई है। दोनों बेहद क्यूट लग रहें हैं।  

Bollywood Tadka

मम्मी दीपिका इन दिनों अपने बेटे को दुलारऔर प्यार करने में काफी बिजी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम सोहम रखा है।

Bollywood Tadka

बीते कुछ दिनों पहले भी दीपिका ने बेटे की खास तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 

Bollywood Tadka

बता दें कि दीपिका और रोहित की शादी मई 2014 में हुई थी। रोहित दीपिका के डेब्यू शो ‘दिया और बाती हम’ के डायरैक्टर भी हैं।‘दिया और बाती हम’ सीरियल में दीपिका इंस्पेक्टर संध्या राठी का किरदार निभा चुकी है। 

Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

:

deepika singhsoham

loading...