टीवी की 'गोपी बहू' यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने पिछले महीने (14 दिसंबर, 2022) जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी रचाई थी और अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में देवोलीना पति और अपनी मां संग आउटिंग पर निकलीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
19 Jan, 2023 05:24 PMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी की 'गोपी बहू' यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने पिछले महीने (14 दिसंबर, 2022) जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी रचाई थी और अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में देवोलीना पति और अपनी मां संग आउटिंग पर निकलीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है एक्ट्रेस मिनी ड्रेस पहनकर अपने पति और मां संग आउटिंग पर निकलीं। डीप नेक फ्लोरल मिनी ड्रेस में गोपी बहू बेहद बोल्ड लग रही हैं और अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर कलर के स्पोर्ट्स शूज पेयर किए हैं।
ओवरऑल लुक में देवोलीना काफी हॉट लग रही हैं, जबकि उनके पति शाहनवाज ब्लैक लाइनर शर्ट में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देवोलीना अपनी मां और पति के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से गुपचुप शादी रचाई थी और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अपनी शादी का खुलासा किया था। दोनों की वेडिंग फोटोज देख लोग काफी चौक गए थे।