'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि सुरभि चंदना बिजनेसमैन करण शर्मा को डेट कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं अब लगता है कि एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को स्वीकार करने का मन बना लिया है। सु
10 Sep, 2022 10:40 AMमुंबई: 'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि सुरभि चंदना बिजनेसमैन करण शर्मा को डेट कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_38_189077081surbhi-chandana-89.jpg)
वहीं अब लगता है कि एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को स्वीकार करने का मन बना लिया है। सुरभि ने हाल ही में करण संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। दरअसल 9 सितंबर को करण का बर्थडे था। ऐसे में सुरभि ने करण संग प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_35_151637218surbhi-chandana-1.jpg)
शेयर की गई तस्वीर में सुरभि नियोन कलर के डीप नेक टॉप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप और गले में एक नेक पीस भी पहना हुआ। वहीं करण शर्मा की बात करें तो वह व्हाइट टी शर्ट में नजर आ रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_35_561156171surbhi-chandana-we.jpg)
सुरभि ने कुछ समय से पहले करण और अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं थी। लेकिन उन्होंने बाद में इन्हें डिलीट कर दिया है।दोनों को लेकर कहा जाता है कि एक-दूसरे के डेट कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_37_387718607surbhi-chandana-54.jpg)
काम की बात करें तो सुरभि चंदना इन दिनों टीवी सीरियल 'शेरदिल शेरगिल' से चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ धीरज धूपर हैं। करण शर्मा हैं कौन इसके बारे में अबतक कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। बस यह है कि करण शर्मा एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं।