main page

सिर्फ 5000 रुपये लेकर भारत आई थीं दिलबर गर्ल, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Updated 04 February, 2025 06:03:45 PM

नोरा फतेही कभी सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर इंडिया आई थीं, लेकिन अपने टैलेंट और मेहनत से उन्होंने बॉलीवुड में खास पहचान बना ली। शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी संघर्ष किया, लेकिन डांस के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। आज नोरा एक सुपरहिट डांसर और एक्ट्रेस हैं, जो एक गाने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है, लेकिन जो लोग मेहनत और संघर्ष से हार नहीं मानते, वही कामयाबी हासिल करते हैं। नोरा फतेही भी उन्हीं में से एक हैं, जो आज इंडस्ट्री की टॉप डांसर्स और एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि इंडिया आने के बाद उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. शुरुआत मं वो 9 लड़कियों के साथ एक 3 बीएचके अपार्टमेंट में रहा करती थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार ऑडिशन देती रही.

नोरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत आसान परिस्थितियों में नहीं की थी। जब वह पहली बार भारत आई थीं, तब उनके पास सिर्फ 5,000 रुपये थे। उनका यहां कोई जानने वाला नहीं था, लेकिन अपने सपने को पूरा करने का जुनून रखती थी। शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। मुंबई में उन्हें 3 BHK फ्लैट में 9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा, और इस दौरान वे लगातार ऑडिशन देती रहीं।

वहीं इसके बाद नोरा ने सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. इस शो से नोरा को खूब स्टारडम मिला.

कई रिजेक्शन झेलने के बाद नोरा को साल 2014 में फिल्म 'Roar: Tigers of the Sundarbans' से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'बाहुबली: द बिगनिंग' के गाने 'मनोहारी' से मिली, जिसमें उन्होंने शानदार डांस किया था। इसके बाद सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नोरा बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। इस शो से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी और धीरे-धीरे बॉलीवुड में पहचान बनने लगी।

कभी पांच हजार के साथ मुंबई आने वाली नोरा फतेही आज एक गाने के लिए 15 से 20 लाख की फीस चार्ज करती हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी मोटी कमाई होती है.

नोरा की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर-दिलबर' में डांस किया। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ और नोरा रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद 'हाय गर्मी', 'कमरिया' और 'ओ साकी साकी' जैसे गानों ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप डांसर्स में शामिल कर दिया।

इसके साथ ही नोरा कई डांस रिएलिटी शोज को जज भी कर चुकी हैं. इसके लिए भी वो मोटी फीस चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा आज करीब 40 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

कभी सिर्फ 5,000 रुपये लेकर मुंबई आने वाली नोरा अब एक गाने के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह Brand Endorsement और Dance Reality Shows को जज करके भी मोटी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही की कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये है।

हम बात कर रहे हैं खूबसूरत एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर नोरा फतेही की. जो अपने लटके-झटकों से सिर्फ फैंस ही नहीं कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को भी दीवाना बना चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस के लिए यहां तक का सफऱ काफी संघर्षों से भरा रहा था.

नोरा की कहानी इस बात का सबूत है कि अगर मेहनत और जुनून हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।



 

Content Editor: Mehak

Nora FatehiSuccess StoryNora Fatehi Struggle To SuccessDance QueenNora Fatehi JourneyNoraFatehi StoryBollywood NewsBollywood GossipNora Fatehi Updates

loading...