टीवी और बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे। आम्रपाली दुबे के बाद एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 'निरहुआ' ने फैंस से कहा कि चलो कुंभ चलें।
08 Feb, 2025 01:09 PMमुंबई: टीवी और बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे। आम्रपाली दुबे के बाद एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 'निरहुआ' ने फैंस से कहा कि चलो कुंभ चलें।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_05_293621390niruha-a.jpg)
इंस्टाग्राम पर निरहुआ ने दो वीडियोज शेयर किए जिसमें से पहले वीडियो में वह संगम में डुबकी लगाते और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए।पहले वीडियो के साथ उन्होंने गायक कैलाश खेर के गाने 'चलो कुंभ चलें' को भी जोड़ा। वीडियो में एक्टर पीली धोती के साथ उसी रंग का गमछा लिए नजर आए।वहीं दूसरे वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर चाय पीते नजर आए।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_05_433625272niruha-sa.jpg)
दिनेश लाल यादव से पहले राजकुमार राव, ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर, सिंगर गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।