main page

शीन दास संग शादी के बंधन में बंधे दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय, रेड जोड़े में 'चांद सी खूबसूरत' दिखी दुल्हन

Updated 23 April, 2023 12:47:14 PM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान दो साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह गईं थी। वहीं, दिशा के निधन के 3 साल बाद अब उनके मंगेतर और एक्टर रोहन राय अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। 23 अप्रैल 2023 को उन्होंने टीवी शो 'पिया अलबेला' की एक्ट्रेस शीन दास संग सात फेरे ले लिए हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान दो साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह गईं थी। वहीं, दिशा के निधन के 3 साल बाद अब उनके मंगेतर और एक्टर रोहन राय अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। 23 अप्रैल 2023 को उन्होंने टीवी शो 'पिया अलबेला' की एक्ट्रेस शीन दास संग सात फेरे ले लिए हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।


Bollywood Tadka

 


रोहन राय ने गर्लफ्रेंड शीन दास संग कश्मीर में शादी रचाई है। शादी में दूल्हा-दुल्हन के गैटअप में कपल बेहद खूबसूरत लगा।

Bollywood Tadka

 

अपनी शादी में शीन ने रेड कलर का लहंगा पहना, जिस पर जरी की कढ़ाई हो रखी है। उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया।

Bollywood Tadka

 

संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शीन ने एक ट्रेडिशनल कश्मीरी हेडस्कार्फ भी कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोने और कुंदन का जड़ाऊ हार, लाल चूड़ा पहला, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।

 

वहीं रोहन भी व्हाइट कलर की कढ़ाई वाली शेरवानी में परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने रेड पगड़ी और गले में फूलों की माला पहन रखी है। पगड़ी पर उन्होंने सेहरा भी लगाया हुआ है। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।


शादी के अलावा कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Content Writer: suman prajapati

Disha SalianfianceRohan RaimarriedSheen DasBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...