main page

नाम में ही अश्लीलता है..चुम दरांग को लेकर एल्विश का विवादित बयान, भड़के लोग बोले- पैसा आ गया पर अकल नहीं आई

Updated 07 February, 2025 04:39:35 PM

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है। चुम को लेकर विवादित बयान देने के कारण लोग एल्विश को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है। चुम को लेकर विवादित बयान देने के कारण लोग एल्विश को खूब ट्रोल कर रहे हैं।


    
एल्विश का चुम दरांग पर विवादित बयान

एल्विश यादव का यह बयान एक पॉडकास्ट के दौरान आया, जिसमें वह और रजत दलाल दोनों मौजूद थे। इस वीडियो में एल्विश ने चुम दरांग के नाम और उनके काम को लेकर विवादित टिप्पणी की। एल्विश ने कहा, "करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में क्या है?" एल्विश का यह बयान सोशल मीडिया पर फैलते ही यूजर्स के बीच गुस्से की लहर दौड़ गई।


एक यूजर ने लिखा, "टिपिकल गुड़गांव के गांव का ट्रैश। पैसा आ गया, अकल नहीं आई।" दूसरे ने कहा- "यही होता है जब एक गुंडे को प्लेटफॉर्म दे दिया जाता है।" वहीं कुछ यूजर्स ने एल्विश के व्यक्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा, "एल्विश तू भी किसी को ज्यादा पसंद नहीं है। तुझसे ज्यादा तो चुम सबको पसंद होगी, तेरे सिस्टम सर्कल को भी मिलाकर।"

 

वहीं, चुम दरांग के करियर की बात करें तो उन्होंने आलिया भट् स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, चुमबधाई दो जैसी फिल्म में भी अहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

Content Writer: suman prajapati

Elvish YadavElvish Yadav controversial statementChum DarangTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...