main page

Emily in Paris फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, पति संग सेरोगेसी के जरिए किया बेबी गर्ल का स्वागत

Updated 01 February, 2025 10:28:25 AM

फेमस वेब सीरीज Emily in Paris एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। लिली ने अपने निर्देशक पति चार्ली मैकडॉवेल संग सेरोगेसी के जरिए अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया है। यह खुशखबरी देते हुए कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है और उसका नाम भी रिवील कि

मुंबई. फेमस वेब सीरीज Emily in Paris एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। लिली ने अपने निर्देशक पति चार्ली मैकडॉवेल संग सेरोगेसी के जरिए अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया है। यह खुशखबरी देते हुए कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है और उसका नाम भी रिवील किया है। 

Bollywood Tadka

 

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिली और चार्ली ने एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और बेबी गर्ल के लिए अपने प्यार का इज़हार किया। कपल ने कैप्शन में लिखा, "हमारी दुनिया में आपका स्वागत है, Tove Jane McDowell। हमारे सेरोगेसी के सफर और इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।"

 

इस खुशखबरी के बाद कपल को उनके फैंस और करीबी दोस्त सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दे रहे हैं।  

बता दें, लिली और चार्ली ने 2021 में शादी की थी। उनकी शादी कोलोराडो के डनटन हॉट स्प्रिंग्स में हुई थी। चार्ली मैकडॉवेल, प्रसिद्ध एक्टर मैल्कम मैकडॉवेल और एक्ट्रेस मैरी स्टीनबर्गन के बेटे हैं, जबकि लिली कॉलिन्स दिग्गज ड्रमर फिल कॉलिन्स की बेटी हैं।

 
 

Content Writer: suman prajapati

LilyCollins CharlieMcDowell ToveJaneMcDowell EmilyInParis SurrogacyJourney CelebrityParents NewParents BabyGirl LilyAndCharlie SurrogacyStory LilyCollinsBaby FamilyOfThree CelebrityNews LilyCollinsBabyGirl NewBeginnings CongratulationsLily LilyCollinsFamily

loading...