main page

नहीं रहीं Emmy नॉमिनेटेड प्रोड्यूसर Allyce Ozarski, ब्रेस्ट कैंसर ने ली जान

Updated 02 February, 2025 12:28:52 PM

हॉलीवुड सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एमी नॉमिनेटेड प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की (Allyce Ozarski) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 41 की उम्र में निधन हो गया है। एलिस के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार से लेकर फैंस तक हर कोई इस दुखद समाचार से मायूस है

लंदन. हॉलीवुड सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एमी नॉमिनेटेड प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की (Allyce Ozarski) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 41 की उम्र में निधन हो गया है। एलिस के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार से लेकर फैंस तक हर कोई इस दुखद समाचार से मायूस है और सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एलिस ने 24 जनवरी को लॉस एंजिल्स में ट्रिपल नेगेटिव मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर के कारण अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है।

 
एलिस ओजार्स्की हॉलीवुड की एक मशहूर प्रोड्यूसर थीं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण सीरीज में योगदान दिया था, जिनमें ‘आई लव दैट फॉर यू’, ‘बास्केट’, ‘एसएमआईएलएफ’, ‘आई लव यू’, ‘अमेरिका’ और ‘विल फेरेल’ की अपकमिंग सीरीज शामिल हैं। 

 

एलिस ओजार्स्की को उनकी उत्कृष्ट प्रोड्यूसिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में बतौर प्रोड्यूसर काम किया, जिनमें नेटफ्लिक्स की गोल्फ सीरीज भी शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने ग्लोरिया सांचेज प्रोडक्शंस और टी-स्ट्रीट प्रोडक्शंस के साथ मिलकर विल फेरेल और रेमी यूसुफ अभिनीत अपकमिंग सीरीज का निर्माण किया था। इसके अलावा, वह 2018 में एमी नॉमिनेटेड हुई थीं, जब उन्होंने ‘आई लव यू अमेरिका’ नामक स्केच सीरीज का निर्माण किया था, जिसमें सारा सिल्वरमैन ने अभिनय किया था।
 

 

 

Content Writer: suman prajapati

AllyceOzarski RestInPeaceAllyce BreastCancerAwareness EmmyNominatedProducer HollywoodIndustry AllyceOzarskiTribute GoneTooSoon RememberingAllyce CancerAwareness RIPAllyceOzarski

loading...