main page

मैं एक सनातनी बनकर आई हूं...प्रयागराज पहुंची 'आश्रम' फेम ईशा गुप्ता, भगवा साड़ी में संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Updated 07 February, 2025 10:30:10 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ पहुंची। इस पवित्र कार्यक्रम में भाग लेने वाली कई हस्तियों में शामिल हो गईं हालांकि, ईशा ने यह साफ कर दिया कि वह किसी बॉलीवुड हस्ती के तौर पर नहीं बल्कि सनातन धर्म के अनुयायी के तौर पर इसमें शामिल हो रही हैं। महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज प



मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में  प्रयागराज में महाकुंभ पहुंची। इस पवित्र कार्यक्रम में भाग लेने वाली कई हस्तियों में शामिल हो गईं हालांकि, ईशा ने यह साफ कर दिया कि वह किसी बॉलीवुड हस्ती के तौर पर नहीं बल्कि सनातन धर्म के अनुयायी के तौर पर इसमें शामिल हो रही हैं। महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए। इसी बीच ईशा गुप्ता भी यहां पहुंची। इस दौरान वह भगवा साड़ी पहने हुए थी। 

Bollywood Tadka

ईशा गुप्ता ने कहा-'बॉलीवुड एक्टर्स का काम नहीं है कि वो औरों पे टिप्पणी दें, तो मैं नहीं देना चाहूंगी। बॉलीवुड एक्टर्स का काम है एक्टिंग करना। मैं यहां पे बॉलीवुड एक्टर के इरादे से नहीं आई हूं। चाहे धर्म के लिए आएं या कर्म के लिए आएं, पर जरूर आएं।'

Bollywood Tadka

 ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी महाकुंभ की कई फोटोज शेयर की हैं। इनमें से एक में वो डुबकी लगाती नडर आ रही हैं। दूसरी में स्वामी जी के दर्शन कर रही हैं तो तीसरी फोटो में कुछ लोगों के साथ खड़ी हैं।

Bollywood Tadka


 इस साल महाकुंभ में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कबीर खान और रेमो डिसूजा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां पहले ही शामिल हो चुकी हैं।

Bollywood Tadka

काम की बात करें तो ईशा ने 2012 में क्राइम थ्रिलर फिल्म 'जन्नत 2' से अभिनय की शुरुआत की थी। ईशा गुप्ता ने राज 3डी, बेबी, कमांडो 2, बादशाहो और टोटल धमाल सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में देखा गया था। इस फिल्म में अनुपम खेर, कुमुद मिश्रा और अनुस्मृति सरकार भी थे। ईशा जल्द ही मर्डर 4, देसी मैजिक और हेरा फेरी 3 सहित कई फिल्मों में दिखाई देंगी।


 

Content Writer: Smita Sharma

Esha GuptaEsha Gupta Holy dipMaha Kumbh 2025Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...