एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया भारतीय मूल के डेंटल सर्जन डॉ. तुषान भिंडी संग गुपचुप शादी रचाई थी। शादी के बाद अब एवलिन पति संग हनीमून पर पहुंची है, जहां से उन्होंने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में बीच किनारे कपल की जबरदस्त मस्ती देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। वहीं कई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखने को
17 Jun, 2021 02:59 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस एवलिन शर्मा इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया भारतीय मूल के डेंटल सर्जन डॉ. तुषान भिंडी संग गुपचुप शादी रचाई थी। शादी के बाद अब एवलिन पति संग हनीमून पर पहुंची है, जहां से उन्होंने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में बीच किनारे कपल की जबरदस्त मस्ती देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।
वहीं कई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है। तुषान भिंडी अपनी पत्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में एलविन और तुषान की बीच किनारे मस्ती से लेकर ट्रैवलिंग तक की फोटो शामिल हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें, साल 2019 में सिडनी हार्बर ब्रिज के सामने दोनों ने सगाई की थी। एवलिन के पति तुषान भिंडी एक डेंटल सर्जन हैं। वह भारतीय मूल के हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं।
कपल की शादी में उनके पेरेंट्स शामिल नहीं हो पाए थे। इसे लेकर तुषार ने कहा 'हम आगे चलकर एक ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन का आयोजन करेंगे। इसमें परिवार के साथ-साथ हमारे दोस्त भी होंगे।'
एवलिन (Evelyn Sharma) और तुषान की पहली मुलाकात 2018 में एक ब्लाइंड डेट के दौरान हुई थी। इस ब्लाइंड डेट का इंतजाम उनके दोस्तों ने किया था। शुरुआत में दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल ग