main page

मशहूर इंफ्लूएंसर की 36 की उम्र में मौत, यॉट में वेकेशन एंजॉय करने के दौरान आया हार्ट अटैक

Updated 22 June, 2024 10:20:11 AM

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने कई लोगों को पहचान दी है। कई लोग सोशल मीडिया पर अपने रील वीडियो अपलोड कर फेमस हो चुके हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर चर्चित हुई ब्यूटी इंफ्लूएंसर फराह एल काधी लोगों के बीच नाम बनाने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उनकी अचानक मौत ने उनके फैंस को दुखी कर दिया ह

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने कई लोगों को पहचान दी है। कई लोग सोशल मीडिया पर अपने रील वीडियो अपलोड कर फेमस हो चुके हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर चर्चित हुई ब्यूटी इंफ्लूएंसर फराह एल काधी लोगों के बीच नाम बनाने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उनकी अचानक मौत ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है। 

Bollywood Tadka

दरअसल, यह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ट्यूनीशिया की रहने वाली थी, जिसने अपनी ब्यूटी से लोगों का खूब दिल जीता था। 

Bollywood Tadka


बताया जा रहा है कि इंफ्लूएंसर माल्टा में एक यॉट पर वेकेशन मना रही थीं, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वह अचानक यॉट में गिर पड़ीं, ये देखकर सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद तुरंत उन्हें वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। फराह के निधन से उनके फैंस का बड़ा झटका लगा है।

Bollywood Tadka


बता दें, फराह एल काधी को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह जानी-मानी इंफ्लूएंसर होने के साथ ही एक प्राइवेट कंपनी में आर्किटेक्ट भी थीं और फैफ के फैशन ब्रांड बाजार की मालकिन भी थीं।

फराह एल काधी को 'लव आइलैंड माल्टा' की पहली सीरीज के लिए भी जाना जाता है। 

Content Writer: suman prajapati

Famous influencerdiesheart attackBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...