फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर प्रोड्यूसर केपी चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आत्महत्या कर अपने हाथों जीवन लीला समाप्त कर ली है। अब इस खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। वहीं, परिवार सदमे में है।
03 Feb, 2025 05:00 PMमुंबई. फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर प्रोड्यूसर केपी चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आत्महत्या कर अपने हाथों जीवन लीला समाप्त कर ली है। अब इस खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। वहीं, परिवार सदमे में है।
पुलिस ने कन्फर्म किया है कि प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
बता दें, प्रोड्यूसर केपी चौधरी उर्फ कृष्ण प्रसाद चौधर टॉलीवुड ड्रग्स मामले में सुर्खियों में आए थे। साल 2023 में इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने केपी चौधरी के पास से कोकीन के 90 पाउच जब्त किए थे, जिनका वजन 82.75 ग्राम था। हालांकि, वो बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे।