main page

आयशा खान के साथ फैन ने अजीब हरकत, असहज हुईं एक्ट्रेस, Video Viral

Updated 06 February, 2025 04:01:41 PM

रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस आयशा खान इन दिनों अपने नए शो 'दिल को रफू कर ले' को लेकर चर्चा में हैं। शो में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता है और बिग बॉस में अपनी एंट्री के बाद आयशा की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। वहीं, हाल ही में एक घटना ने आयशा खान को फिर से सुर्खियों में ला दिया और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस आयशा खान इन दिनों अपने नए शो 'दिल को रफू कर ले' को लेकर चर्चा में हैं। शो में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता है और बिग बॉस में अपनी एंट्री के बाद आयशा की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। वहीं, हाल ही में एक घटना ने आयशा खान को फिर से सुर्खियों में ला दिया और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 
दरअसल, हाल ही में आयशा खान को एक मूवी नाइट के बाद स्पॉट किया गया। इस दौरान, उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह असहज महसूस करने लगीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेल फैन उनके पास आता है और उनसे फोटो खिंचवाने के लिए कहता है। हालांकि, इस दौरान यह फैन फोटो के बहाने आयशा खान को टच करने की कोशिश करता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

आयशा खान ने शुरू में फैन की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे फोटो देने के लिए हां कहा, लेकिन जब फैन ने उन्हें टच करने की कोशिश की, तो वह असहज हो गईं। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने फैन से दूरी बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वह शख्स करीब आने की कोशिश करता है। इस दौरान आयशा खान पीछे हटती हैं, फिर भी उस फैन की हरकतें रुक नहीं पातीं।

जब फैन ने बार-बार फोटोग्राफी के बहाने उन्हें टच करने की कोशिश की, तो आयशा खान ने इसे बेहद कूल और समझदारी से हैंडल किया और लगातार मुस्कुराते हुए वहां से निकलने की कोशिश की।

फैंस आयशा खान के इस वीडियो पर अपना खूब रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने बिना किसी विवाद के इस परिस्थिति को संभाल लिया और अपनी असहजता को खुद पर हावी नहीं होने दिया। साथ ही वह इस फैन की हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं।  

  

Content Writer: suman prajapati

AyeshaKhanFanWeirdBehaviorAyeshaKhanUncomfortableCelebritySafetyFanIncidentActressInTroubleUncomfortableMomentCelebrityPrivacyAyeshaKhanFanTelevision Actress

loading...