कोरोना की वजह से जब से सिनेमाघर बंद हुए हैं। तब से OTT प्लेटफॉर्म्स ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर बहुत अच्छा कंटेंट प्रोड्यूस किया गया। इस पर हमें कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिली। लोगों से मिले प्यार को देखकर शनिवार को फिल्मफेयर ने ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन किया।
20 Dec, 2020 03:40 PMमुंबई. कोरोना की वजह से जब से सिनेमाघर बंद हुए हैं। तब से OTT प्लेटफॉर्म्स ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर बहुत अच्छा कंटेंट प्रोड्यूस किया गया। इस पर हमें कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिली। लोगों से मिले प्यार को देखकर शनिवार को फिल्मफेयर ने ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन किया। आइए जानते हैं किसने मारी बाजी.....
पाताल लोक
वेब सीरीज पाताल लोक इस अवॉर्ड शो में सबसे हिट रही। इस वेब सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला। सीरीज के डायरेक्टर अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया और राइटर सुदीप शर्मा को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन ने भी कई अवॉर्ड्स जीते। इस सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स), कृष्णा डीके और राज निदिमोरू को बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स) और द फैमिली मैन सीरीज को बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड दिया गया। इसे बेस्ट डायलॉग्स का भी अवॉर्ड मिला।
ब्रीद: इन्टू द शैडो
अभिषेक बच्चन और अमित साध की वेब सीरीज ब्रीद: इन्टू द शैडो के लिए अमित को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
फिल्म बुलबुल
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल के लिए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को Best Actor in Web Original Film (Female) का अवॉर्ड दिया गया। बुलबुल में तृप्ति के पति के रोल में नजर आए राहुल बोस को Best Actor in a Supporting Role in a Web Original (Male) का अवॉर्ड दिया गया।
फिल्म रात अकेली है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपनी फिल्म रात अकेली है के लिए उन्हें Best Actor in Web Original Film (Male) का अवॉर्ड दिया गया। रात अकेली है को Best Film (Web Original) के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
पंचायत
एक्टर जितेन्द्र कुमार की वेब सीरीज पंचायत के लिए जीतू को Best Actor in a Comedy Series (Male) का अवॉर्ड दिया गया। वहीं रघुवीर यादव और नीना गुप्ता को Best Actor in a Supporting Role in a Comedy Series (Male & Female) का अवॉर्ड मिला।
देखिए पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज: जयदीप अहलावत (पाताल लोक)
बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज: सुष्मिता सेन (आर्या)
बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज- (क्रिटिक्स): मनोज वाजपेयी (द फैमिली मैन)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स): प्रियमनी (द फैमिली मैन)
बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज: मिथिला पालकर (द लिटिल थिंग्स सीजन-3)
बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): ध्रुव सहगल (द लिटिल थिंग्स सीजन-3)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): सुमुखी सुरेश (पुष्पावली सीजन-2)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ ड्रामा सीरीज (मेल): अमित साध (ब्रीथ इनटू द शैडो)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ ड्रामा सीरीज (फीमेल): दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ कॉमेडी सीरीज (मेल): रघुबीर यादव (पंचायत)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ कॉमेडी सीरीज (फीमेल): नीना गुप्ता
बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी (सीरीज): सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता और गुंजित चोपरा (पाताल लोक के लिए)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (सीरीज): सुदीप शर्मा (पाताल लोक)
बेस्ट डॉयलॉग: सुमित अरोरा, राज निदिमोरू, कृष्णा डीके ( द फैमिली मैन)