main page

मुसीबत में सनी देओल! फिल्ममेकर ने 'गदर 2' एक्टर पर लगाया धोखाधड़ी और झूठ बोलने का आरोप

Updated 30 May, 2024 02:18:18 PM

फिल्म 'गदर' के बाद 'गदर 2' से धमाल मचाने के बाद सनी देओल इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच अब वह मुसीबतों में फंसते दिख रहे हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने एक्टर पर धोखाधड़ी, झूठ बोलने और जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाए हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'गदर' के बाद 'गदर 2' से धमाल मचाने के बाद सनी देओल इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच अब वह मुसीबतों में फंसते दिख रहे हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने एक्टर पर धोखाधड़ी, झूठ बोलने और जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाए हैं।

सौरव गुप्ता का कहना है कि सनी देओल ने उनसे साल 2016 में एडवांस पेमेंट ली थी और फिल्म करने का वादा करके और भी पैसे लिए, लेकिन 'गदर 2' के जबरदस्त हिट होने के बाद उन्होंने फिल्म करना बंद कर दिया।

  

 

फिल्ममेकर सौरव गुप्ता ने बताया है कि सनी देओल ने साल 2016 में फिल्म साइन की थी, जिसमें उनकी फीस 4 करोड़ रुपए थी। सौरव ने कहा- 'हमने उन्हें 1 करोड़ रुपए एडवांस में दिए, लेकिन फिल्म शुरू करने की जगह उन्होंने पोस्टर बॉयज (2017) की शूटिंग शुरू कर दी।' 


फिल्ममेकर ने आगे कहा- 'वह मुझसे लगातार पैसे मांगते रहे और अब मेरे 2.55 करोड़ सनी जी के अकाउंट में हैं। उन्होंने मुझे दूसरे डायरेक्टर को पैसे देने के लिए भी कहा, फिल्मीस्तान का स्टूडियो बुक करने और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर के लिए भी कहा।'  


सनी देओल पर आरोप लगाते हुए सौरव गुप्ता ने कहा कि सनी देओल ने उनकी कंपनी के साथ साल 2023 में फर्जी समझौता किया था। जब हमने एग्रीमेंट पढ़ा, तो देखा कि उन्होंने तो पन्ना ही चेंज कर दिया बीच वाला, जहां पर फीस अमाउंट 4 करोड़ को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया और प्रॉफिट तो 2 करोड़ कर दिया।' 

Content Writer: suman prajapati

FilmmakerSaurav GuptaaccusesSunny DeolFraudlyingBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...