main page

शादी के 13 सालः सालगिरह पर पति रितेश के प्यार में डूबीं जेनेलिया, बोलीं- हमारा प्यार मेरी हर चीज़ में सबसे पसंदीदा

Updated 03 February, 2025 02:17:41 PM

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। हर जगह हमेशा दोनों के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। दोनों हमेशा एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं, आज कपल की वेडिंग एनिवर्सरी है। ऐसे में इस मौके पर आज कपल के दिल प्यार से भरे हुए हैं। अपनी 13व

मुंबई. जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। हर जगह हमेशा दोनों के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। दोनों हमेशा एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं, आज कपल की वेडिंग एनिवर्सरी है। ऐसे में इस मौके पर आज कपल के दिल प्यार से भरे हुए हैं। अपनी 13वीं सालगिरह पर जेनेलिया ने एक खास पोस्ट शेयर कर अपने पति रितेश पर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


Bollywood Tadka

 

शादी के 13 साल पूरे होने पर जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश देशमुख संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- ''नया प्यार चमकीला होता है,सच्चा प्यार आतिशबाजी है, लेकिन हमारा प्यार मेरी हर चीज़ में सबसे पसंदीदा है। हैप्पी एनिवर्सरी क्राइम पार्टनर , मेरा घर और वह कारण जिसकी वजह से मैं हँसती हूं, मुस्कुराती हूं और ज़िंदा महसूस करती हूं।''

 

फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी
वहीं, रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी की बात करें तो इसके प्यार की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उनकी मुलाकात 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। पहले दोस्ती और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 10 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया और शादी के बंधन में बंध गए।

Content Writer: suman prajapati

Genelia DSouzaGenelia DSouza romanticGenelia DSouza husbandRiteish DeshmukhRiteish Genelia wedding anniversaryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...