main page

शहनाज गिल को डेट करने की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी लव लाइफ के बारे में..

Updated 27 May, 2024 02:01:00 PM

एक्ट्रेस शहनाज गिल पंजाबी सिंगर व एक्टर गुरु रंधावा के साथ सॉन्ग मून राइज के बाद काफी सुर्खियों में आई थीं। शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर के खूब चर्चे उड़े थे। हालांकि, दोनों स्टार्स ने इन खबरों पर कभी अपनी राय नहीं रखी। वहीं, हाल ही में गुरु रंधावा ने शहनाज संग नाम जोड़ने की खबरों पर अपनी चुप्पी त

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शहनाज गिल पंजाबी सिंगर व एक्टर गुरु रंधावा के साथ सॉन्ग मून राइज के बाद काफी सुर्खियों में आई थीं। शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर के खूब चर्चे उड़े थे। हालांकि, दोनों स्टार्स ने इन खबरों पर कभी अपनी राय नहीं रखी। वहीं, हाल ही में गुरु रंधावा ने शहनाज संग नाम जोड़ने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

Bollywood Tadka


गुरु रंधावा का कहना है कि जब लोग उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा, फैंस मुझे दुनियाभर की खूबसूरत लड़कियों से जोड़ते हैं, इसलिए यह बहुत अच्छा लगता है। हर लड़का उस अटेंशन को चाहता है।' 

Bollywood Tadka


साथ ही उन्होंने कहा- 'मैं चाहता हूं कि लोग मेरे लिए ऐसा करते रहें, मेरी लव लाइफ के बारे में बात करें। भले ही मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रहा हूं, लेकिन उस खबर की वजह से जल्द ही किसी को डेट करना शुरू कर सकता हूं।' 

बता दें, गुरु रंधावा और शहनाज गिल का सॉन्ग मूनराइज पिछली साल रिलीज हुआ था। इस गाने के बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। इसके बाद रंधावा और शहनाज की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग पर भी एक साथ नजर आए थे। ऐसे में दोनों के डेट करने की खबरों को और हवा मिल गई थी।


 

Content Writer: suman prajapati

Guru Randhawabroke silencenewsdatingShehnaaz GillBollywood NewsPollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsPollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...