main page

रोमांटिक हीरो शाहिद कपूर के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Updated 25 February, 2019 01:20:44 AM

एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड में एक रोमांटिक हीरो के नाम से भी जानें जाते हैं। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में दी है। आज शाहिद कपूर का जन्मदिन है। शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 में दिल्ली में....

मुंबईः एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड में एक रोमांटिक हीरो के नाम से भी जानें जाते हैं। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में दी है। आज शाहिद कपूर का जन्मदिन है। शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 में दिल्ली में हुआ। शाहिद एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किए जाते हैं जिन्होंने रोमांटिक छवि के जरिए दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है। शाहिद को अभिनय की कला विरासत में मिली है। उनके पिता पंकज कपूर जाने माने अभिनेता है। शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की। बतौर अभिनेता उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से की। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली।
Bollywood Tadka, शाहिद कपूर इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Shahid Kapoor Images Photo Pics Pictures HD Wallpaper Free  Download
इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर फिल्म फेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किए गए। ‘इश्क विश्क’ के बाद शाहिद कपूर ने फिदा, दिल मांगे मोर, दीवाने हुए पागल, वाह लाइफ हो तो ऐसी, शिखर, 36 चाइना टाउन और चुप चुप के जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्में टिकट खिड़की पर असफल हो गई।
Bollywood Tadka, शाहिद कपूर इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Shahid Kapoor Images Photo Pics Pictures HD Wallpaper Free  Download
साल 2006 में शाहिद कपूर को सूरज बडज़ात्या की फिल्म ‘विवाह’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्में में शाहिद ने संजीदा अभिनय निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही शाहिद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।

: Pawan Insha

shahid kapoor birthdayhappy birthdaybollywood

loading...