टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, इन दिनों उनके सीरियल ''कसौटी जिंदगी के'' में वैम्प अवतार लोग काफी पसंद कर रहे हैं...
27 Feb, 2019 06:36 PMमुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, इन दिनों उनके सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में वैम्प अवतार लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_34_19776200051135423_2587468228146222_3285351800220503139_n-ll.jpg)
कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना को काफी सराहा जा रहा है। सीरियल में कोमोलिका की अनुराग बासु से शादी होने जा रही है। जिसके लिए वह एक बंगाली दुल्हन बनी हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_34_36359000051755147_2262523973992774_4055458079020138677_n-ll.jpg)
हाल ही में हिना ने बंगाली दुल्हन बनी अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा- #KomotheBongBride। इस तस्वीरों में हिना दुल्हन के लिबाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_34_58682600051789797_121686195615919_8849645405643790095_n-ll.jpg)
हिना कातिलाना अदाओं के साथ कैमरा के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं। बंगाली दुल्हन बनी हिना अपने लुक से तहलका मचाते हुए नजर आ रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_35_18650600051947699_293932084607155_8284493933724130132_n-ll.jpg)
वेस्टर्न ड्रेस हो या एथनिक वियर, हिना हर कपड़ों में जंचती हैं। इस तस्वीर में हिना लाल चुनरी के साथ एथनिक जूलरी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_35_36465800051579888_420549542082061_6913489373213686615_n-ll.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाडी़ में भी नजर आ चुकी हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_35_57900200052816816_308501013351481_2027209590946137630_n-ll.jpg)