main page

ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं हिना खान, खुलासा कर बोलीं-मेरा इलाज शुरू हो चुका है

Updated 28 June, 2024 12:48:44 PM

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर तीसरे स्टेज से जूझ रही है। इस बात का खुलासा  हिना ने खुद किया है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर तीसरे स्टेज से जूझ रही है। इस बात का खुलासा  हिना ने खुद किया है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। 

Bollywood Tadka

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक लिखित पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- ''हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। मैं हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूँ कि मैं ठीक हूँ। मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।''

 

 

काम की बात करे तों टीवी की दुनिया में धाक जमाने के बाद हिना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया। आखिरी बार उन्हें विक्रम भट्ट की हिंदी फिल्म हैक्ड में देखा गया था।  
 

 

Content Writer: suman prajapati

Hina Khanbattlingthird stagebreast cancerTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...