टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लुक्स और स्टाइल से फैंस को हमेशा ही इंप्रेस करती हैं। हिना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं। वह आए दिन इंस्टा के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपड़ेट देती रहती हैं।
29 Oct, 2019 12:20 PMमुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लुक्स और स्टाइल से फैंस को हमेशा ही इंप्रेस करती हैं। हिना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं। वह आए दिन इंस्टा के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपड़ेट देती रहती हैं।
एक्ट्रेस का स्टाइल गेम हमेशा इस बात पर रहता है कि वह क्या पहनें, जिसे वह हमेशा टाॅप पर रहें। हाल ही में हिना की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में हिना का ट्रेडिशनल अवतार तो गजब ही ढा रहा है। इन तस्वीरों की खास बात ये है कि इन तस्वीरों में वह अपने बाॅयफ्रेंड राॅकी जयसवाल के साथ दिख रही हैं।
लुक की बात करें तो हिना व्हाइट कलर के कुर्ते और प्लाजो में गाॅर्जियस दिख रही हैं। सटबल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, बन उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहे हैं।
वहीं राॅकी कुर्ते पजामे में दिख रहे हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
हर तस्वीर में कपल की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है। फैसं हिना और राॅकी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो हिना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लास्ट विश' की शूटिंग बिजी हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में हिना एक शादीशुदा महिला के किरदार में होंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस इंडो-हॉलीवुड फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड में नजर आएगी। फिल्म में हिना दिव्यांग लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
इन फिल्मों के अलावा वह 'लाइन्स' में नजर आएंगी। फिल्मों के अलावा हिना अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'रांझणा' में बेस्ट फ्रैंड प्रियांक शर्मा के साथ दिखेंगी।