main page

बाॅयफ्रेंड संग हिना का रोमांटिक अंदाज, व्हाइट प्लाजो सूट में दिखीं स्टनिंग

Updated 29 October, 2019 12:22:01 PM

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लुक्स और स्टाइल से फैंस को हमेशा ही इंप्रेस करती हैं। हिना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं। वह आए दिन इंस्टा के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपड़ेट देती रहती हैं।

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लुक्स और स्टाइल से फैंस को हमेशा ही इंप्रेस करती हैं। हिना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं। वह आए दिन इंस्टा के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपड़ेट देती रहती हैं।

Bollywood Tadka
एक्ट्रेस का स्टाइल गेम हमेशा इस बात पर रहता है कि वह क्या पहनें, जिसे वह हमेशा टाॅप पर रहें। हाल ही में हिना की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।

Bollywood Tadka

इन तस्वीरों में हिना का ट्रेडिशनल अवतार तो गजब ही ढा रहा है। इन तस्वीरों की खास बात ये है कि इन तस्वीरों में वह अपने बाॅयफ्रेंड राॅकी जयसवाल के साथ दिख रही हैं।

Bollywood Tadka

लुक की बात करें तो हिना व्हाइट कलर के कुर्ते और प्लाजो में गाॅर्जियस दिख रही हैं। सटबल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, बन उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहे हैं।

Bollywood Tadka

वहीं राॅकी कुर्ते पजामे में दिख रहे हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

Bollywood Tadka

हर तस्वीर में कपल की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है। फैसं हिना और राॅकी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

काम की बात करें तो हिना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लास्ट विश' की शूटिंग बिजी हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में हिना एक शादीशुदा महिला के किरदार में होंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस इंडो-हॉलीवुड फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड में नजर आएगी। फिल्म में हिना दिव्यांग लड़की की भूमिका निभा रही हैं।

Bollywood Tadka

इन फिल्मों के अलावा वह 'लाइन्स' में नजर आएंगी। फिल्मों के अलावा हिना अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'रांझणा' में बेस्ट फ्रैंड प्रियांक शर्मा के साथ दिखेंगी। 


 

: Smita Sharma

hina khanlooksgorgeoushusbandLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updatesentertainment news

loading...