main page

स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं Hina khan ने शेयर किया पोस्ट, कैप्शन में लिखा- Nothing can dim the light...

Updated 07 February, 2025 04:39:03 PM

टीवी एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं और अपनी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं, जिससे फैंस इमोशनल हो गए और उनकी सलामती की दुआ करने लगे। हिना ने पोस्ट में लिखा, "कुछ भी उस प्रकाश को मंद नहीं कर सकता, जो भीतर से चमकता है।" फैंस ने कमेंट्स म

बाॅलीवुड तड़का : फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। 37 साल की हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनके बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए और उनकी सलामती की दुआ करने लगे।

Bollywood Tadka

फैंस हिना खान के लिए कर रहे दुआएं

हिना खान की ये नई पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं, 'अल्लाह आपको सलामत रखे', वहीं कई लोग उनकी खूबसूरती और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने उन्हें रेड हार्ट इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया।

हिना ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Nothing can dim the light, that shines from within'  

उनका यह संदेश मजबूती और पॉजिटिविटी को दर्शाता है, जिससे उनके फैंस को भी प्रेरणा मिल रही है।

हिना खान की कैंसर जर्नी

हिना खान ने पिछले साल खुद फैंस को बताया था कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद उनका इलाज चला, जो काफी तकलीफदेह रहा। लेकिन उन्होंने इस जर्नी को भी खुलकर शेयर किया और अपनी पोस्ट्स और वीडियोज के जरिए फैंस को अपडेट देती रहीं।

हिना खान का नया शो

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना खान वेब शो 'गृह लक्ष्मी' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह कई विज्ञापन और प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में भी बिजी रहती हैं।

Bollywood Tadka

हिना खान का नया लुक

उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उनका ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट काफी स्टाइलिश लग रहा है। साथ ही, उनका नया हेयरकट भी उन पर खूब जंच रहा है। फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ दे रहे हैं।

 

Content Editor: Mehak

Hina khanLatest PostStage 3 CancerHina khan Fight CancerHina khan Cancer WarriorBollywood NewsSocial Media BuzzHina khan Updates

loading...