main page

कंतारा: चैप्टर 1 के जबरदस्त वॉर सीन के लिए होम्बले फिल्म्स ने हायर किए 500 से ज्यादा फाइटर्स!

Updated 04 February, 2025 03:33:36 PM

होम्बले फिल्म्स की आने वाली कंतारा: चैप्टर 1 एक बड़ी सिनेमाई धमाका बनकर सामने आ रही है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की आने वाली कंतारा: चैप्टर 1 एक बड़ी सिनेमाई धमाका बनकर सामने आ रही है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 2022 में रिलीज़ हुई कांतारा ने सबसे बड़ी स्लीपर हिट का दर्जा हासिल किया था, नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक अलग ही स्टैंडर्ड सेट किया। अब कंतारा: चैप्टर 1 उस धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म मेकर इस बार भी दर्शकों को एक असाधारण सिनेमाई अनुभव देने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

इसके फर्स्ट पोस्टर, जिसमें ऋषभ शेट्टी का बिल्कुल नया लुक दिखाया गया है, पहले ही हंगामा मचा चुका है। अब, मेकर्स एक जोरदार वॉर सीन लाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने 500 से ज्यादा माहिर फाइटर्स को बुलाया है। ये एक्शन के माहिर लोग मिलकर एक ऐसा वॉर सीक्वेंस तैयार करेंगे, जो न सिर्फ पहली बार देखा जाएगा, बल्कि देखने में भी बेहद शानदार होगा।

इंडस्ट्री के एक इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक, "होम्बले फिल्म्स कंतारा: चैप्टर 1 के लिए पूरी तरह से जुट गया है, और इस बार 500 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइटर्स को एक साथ लाकर ऐसा वॉर सीन बनाया जा रहा है, जो पहले कभी नजर नहीं देखा गया है। एक्शन कोरियोग्राफी के एक्सपर्ट्स इसे परफेक्ट बनाने में लगे हुए हैं, और यह सिनेमाई अनुभव कुछ अलग ही होने वाला है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।"

कंतारा: चैप्टर 1 कर्नाटका के कदंबा काल में सेट है, जो भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को उजागर करेगा। कदंबा शासक उस समय के प्रभावशाली शासक थे, जिन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार दिया, और यह भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम युग माना जाता है।

इसके अलावा, कंतारा: चैप्टर 1 एक बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के स्टैंडर्ड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली है। फिल्म के आसपास का उत्साह साफ नजर आ रहा है, और हर नए अपडेट के साथ इसे लेकर उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है।

जहां होम्बले फिल्म्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, वहीं उनके पास कंतारा: चैप्टर 1 (जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है), सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्वम, और कई दूसरी जबरदस्त फिल्में हैं।

Content Editor: Jyotsna Rawat

Hombale Films500 fightersKantara Chapter 1कंतारा चैप्टर 1

loading...