बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में हो रही है। सेट से कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में हुमा ने शूटिंग से वक्त निकालकर अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दर
14 May, 2024 08:45 AMमुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में हो रही है। सेट से कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में हुमा ने शूटिंग से वक्त निकालकर अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई।
हुमा कुरैशी ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर दरगाह पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें हुमा ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। लुक की बात करें तो हुमा ने व्हाइट सूट पेयर किया था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक दुपट्टा कैरी किया था।
हुमा ने बड़े से ब्लैक शेड्स से लुक को पूरा किया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हुमा ने अपने सिर पर चादर और फूल रखे हैं। हुमा कुरैशी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अजमेर शरीफ, #सभी के लिए प्रार्थना ... सब्र शुक्र सुकून।'
फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच इस बार कानूनी जंग देखने को मिलने वाली है। अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।