main page

'शायद मैं कल मर जाऊं... आमिर खान ने अपनी जिंदगी को लेकर कही बड़ी बात

Updated 15 November, 2024 05:52:53 PM

आमिर खान इंडस्ट्री के ऐसे स्टार्स हैं जो अपने दमदार और सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार किया करते थे।  एक के बाद एक हिट और सुपरहिट के साथ 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके 59 के आमिर एक हिट के लिए तरस रहे हैं।अब 59 साल के इस एक्टर ने अपने जिंदगी को लेकर कुछ

मुंबई: आमिर खान इंडस्ट्री के ऐसे स्टार्स हैं जो अपने दमदार और सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार किया करते थे।  एक के बाद एक हिट और सुपरहिट के साथ 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके 59 के आमिर एक हिट के लिए तरस रहे हैं।अब 59 साल के इस एक्टर ने अपने जिंदगी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो सुर्खियों में है। आमिर ने कहा है कि उनके पास एक्टिव होकर काम करने के लिए सिर्फ 10 साल बचे हैं। इसके बाद वह रिटायर होंगे।

Bollywood Tadka


Aamir Khan ने इंटरव्यू में कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी एक साथ छह फिल्में नहीं कीं। इस बार, मेरे पास इसका अपनी वजह थी। जब मैंने आखिरकार फैसला किया कि मैं अभी फिल्में नहीं छोड़ूंगा, तो मन में अगला विचार आया कि यह शायद मेरे काम करने के सिर्फ 10 साल बाकी हैं।'

Bollywood Tadka

 

आमिर ने आगे कहा- 'आप जिंदगी पर भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर सकते हैं। मेरे पास लगभग 10 साल की एक्टिव जिंदगी बची है। मैं 59 साल का हूं। उम्मीद है कि जब तक मैं 70 साल का नहीं हो जाऊंगा, तब तक मैं इतना स्वस्थ रहूंगा कि काम कर सकूं। तो, फिर मैंने सोचा, मुझे अपने पिछले 10 वर्षों को सबसे अधिक प्रोडक्टिव बनाना चाहिए।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए आमिर खान ने कहा-'जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मैं उस टैलेंट को सपोर्ट करना चाहता हूं जिनमें मैं विश्वास करता हूं - लेखक, निर्देशक, सभी क्रिएटिव लोग। मैं 70 साल की उम्र में रिटायर होने से पहले उन टैलेंटेड लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म बनना चाहता हूं, जिन पर मुझे विश्वास है। इसलिए मैंने और फिल्में कीं।'

 

आमिर की पिछली रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' थी, जो साल 2022 में आई थी। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था हालांकि आमिर अब 'सितारे जमीन पर' फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। 


 

Content Writer: Smita Sharma

Aamir KhanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...