main page

आईफा अवॉर्ड्स 2025 नामांकन लिस्ट जारी, ‘लापता लेडीज’, ‘भूल भुलैया-3’ और ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक’ ने मारी बाजी

Updated 02 February, 2025 05:32:17 PM

आईफा अवॉर्ड्स 2025 के नामांकन सूची का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। तो बता दें कि आईफा ने  रविवार को इस लिस्ट को जारी कर दिया। ‘लापता लेडीज', ‘भूल भुलैया-3' और ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक' को लोकप्रिय श्रेणी में सबसे अधिक नामांकन हासिल हुए हैं।

मुंबई. आईफा अवॉर्ड्स 2025 के नामांकन सूची का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। तो बता दें कि आईफा ने  रविवार को इस लिस्ट को जारी कर दिया। ‘लापता लेडीज', ‘भूल भुलैया-3' और ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक' को लोकप्रिय श्रेणी में सबसे अधिक नामांकन हासिल हुए हैं। 

 

किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज' नौ नामांकन के साथ शीर्ष पर है, जबकि अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया-3' और अमर कौशिक की ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक' सात और छह नामांकन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 


जयपुर में आठ-नौ मार्च को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह के रजत जयंती संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगीत निर्देशन और पार्श्व गायन (पुरुष और महिला) सहित कुल 10 श्रेणियों में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
 

Content Writer: suman prajapati

IIFA Awards 2025IIFA Awards 2025 nominations listMissing LadiesBhool Bhulaiyaa-3Stree 2-Sarkate Ka AatankBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...