बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2019 का आगाज हो चुका है। इस फैशन शो के पहले कंगना रनौत, वाणी कपूर और अदिति राव हैदरी ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। वहीं कल इस शो में बाॅलीवुड की ''बर्फी गर्ल'' यानि इलियाना डिक्रूज में अपने नैनों का जादू चलाया।
14 Oct, 2019 10:35 AMमुंबई: बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2019 का आगाज हो चुका है। इस फैशन शो के पहले कंगना रनौत, वाणी कपूर और अदिति राव हैदरी ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। वहीं कल इस शो में बाॅलीवुड की 'बर्फी गर्ल' यानि इलियाना डिक्रूज में अपने नैनों का जादू चलाया। इलियाना ने अपने शानदार लुक और कातिलाना अंदाज से सारी महफिल लूट ली। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ब्लैक डीपनेक चोली के साथ मैचिंग लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक केप कैरी किया था। डार्क मेकअप, मेहरुन लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। इलियाना ने विक्रम फडनीस के लिए रैंप वाॅक किया। इलियाना के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इलियाना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि इलियाना डिक्रूज काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों ही खबरें आईं थीं कि इलियाना का बॉयफ्रेंड और ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन से ब्रेकअप हो गया है।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इलियाना जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। आइए डालते हैं इलियाना की तस्वीरों पर एक नजर....
Ileana Photos
Ileana Images
Ileana Latest Pics
Ileana D Cruz HD Wallpaper
Ileana Latest Photos
इलियाना फोटो
इलियाना डिक्रूज इमेज
Ileana New Photos