सिरीयल एफआईआर की तर्ज पर नया टीवी शो ''मैडम सर'' धमाल मचाने आ गया है।
25 Feb, 2020 05:56 PMबॉलीवुड डेस्कः सिरीयल एफआईआर की तर्ज पर नया टीवी शो 'मैडम सर' धमाल मचाने आ गया है। दरअसल, ‘कुछ बात है, क्योंंकि जज्बात है’ की टैगलाइन के साथ यह शो पुलिसगिरी को लेकर लोगों की सोच को बदलने वाला है। इस सीरियल में एक्ट्रेस गुलकी जोशी मुख्य भूमिका 'हसीना मलिक' का किरदार निभा रही हैं, जिनके स्टाइल के आगे आपको एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कौशिक का किरदार भी फीका नजर आएगा। हालांकि, एक्ट्रेस गुलकी का कहना है कि उन्होंने जब इस सीरियल की स्क्रीप्ट सुनी थी उनके दिमाग में सबसे पहला ख्याल 'एफ.आई.आर' की चंद्रमुखी चौटाला का ही आया था। लेकिन गुलकी की मानें तो ये सिरियल 'एफ.आई.आर.' से बिल्कुल अलग है।
कैसे है मैडम जी का किरदार
गुल्की जोशी की भूमिका निभा रहीं, हसीना मलिक ने कहा, ‘’मैडम सर’ मूल्यों से प्रेरित एक शो है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत ही खुश हूं, क्योंकि यह ना केवल दर्शकों का मनोरंजन करता है, बल्कि कुछ ऐसा देता है जो उन्हें सोचने पर मजबूर करेगा। हसीना का मेरा किरदार अनुशासनप्रिय, अपने लक्ष्यर पर नज़र रखने वाली और उत्सााही व्य्क्तित्वक की है। यह कुछ ऐसा है, जिससे मैं खुद को जोड़ पाती हूं। इस किरदार के लिये शूटिंग करना वाकई बहुत ही कमाल का अनुभव रहा है, खासकर इतनी बेहतरीन टीम के साथ। सबके बीच काफी अच्छाो तालमेल बन गया है और सेट पर काफी मजा आ रहा है। ‘