बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के जरिए जज के रूप में छोटे पर्दे पर वापस आ गई हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जो ऑडिशन के दौरान का है। प्रोमो में ऑडिशन के दौरान अपने पुराने दोस्त विनीत सिंह से मिलते हुए दिखाया गया है जो एक कंटेस्टेंट के तौर पर आता है। ह
10 Sep, 2022 01:07 PMमुंबई: बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के जरिए जज के रूप में छोटे पर्दे पर वापस आ गई हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जो ऑडिशन के दौरान का है। प्रोमो में ऑडिशन के दौरान अपने पुराने दोस्त विनीत सिंह से मिलते हुए दिखाया गया है जो एक कंटेस्टेंट के तौर पर आता है।
हालांकि उन्होंने अंत में उन्हें जज करने से मना कर दिया लेकिन कंटेस्टेंट ने उनसे उन्हें जज करने की गुजारिश की। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। प्रोमो में लखनऊ के विनीत सिंह गिटार लेकर मंच पर आते दिख रहे हैं। नेहा विनीत को देखकर हैरान हो जाती है।
उनके साथ बातचीत के बाद नेहा ने खुलासा करती हैं-'मुझसे पहले विनीत सिंह आया था एक शो पर और वो उस शो के स्टार बन गए थे। आप मेरे सीनियर हैं मैं नहीं कर सकती आपको जज।' हालांकि विनीत उन्हें समझाते हुए कहा- 'नेहा अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं, मैं चाहता हूं कि वह भी मुझे जज करें।'
प्रोमो के आखिर में नेहा उन्हें हुए गाने के लिए कहती हैं- 'विनीत, तू गा दे।’ के प्रोमो को सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘जज नेहा मिलीं उनके पुराने दोस्त से! वो भी इंडियन आइडल के मंच पर!’
नेहा बचपन में धार्मिक आयोजनों में परफॉर्म करती थीं। बैकग्राउंड सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्होंने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भी भाग लिया था।