सुपरस्टार आमिर खान की लाडली आइरा खान जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। के कुछ दिनों बाद कपल बाली में हनीमून मनाने निकला था, जहां उन्होंने एक दूजे की बाहों में प्यार भरे पल बिताए। वहीं, अब अपने हनीमून वेकेशन से उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस खूब पसंद आ रही हैं।
30 Jan, 2024 01:13 PMबॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान की लाडली आइरा खान जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। के कुछ दिनों बाद कपल बाली में हनीमून मनाने निकला था, जहां उन्होंने एक दूजे की बाहों में प्यार भरे पल बिताए। वहीं, अब अपने हनीमून वेकेशन से उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस खूब पसंद आ रही हैं।
बाली में हनीमून वेकेशन मना रहे आइरा और नुपूर ने अपनी बॉडी पर टैटू बनवाया है। आइरा ने कॉलर बोन पर दो कछुए गुदवाए हैं, जबकि नुपूर ने आर्म्स पर एक टैटू बनवाया है। नुपूर शिखरे ने अपने टैटू की झलक इंस्टा स्टोरी पर दिखाई है। पत्नी आइरा के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कुछ आईलैंड को साथ ला रहा हूं।"
बता दें आइरा खान ने 3 जनवरी को नूपुर शिखरे संग रजिस्टर मैरिज के बाद 10 जनवरी को क्रिश्चियन वेडिंग की थी। शादी से पहले कपल ने एक दूजे को दो साल तक डेट किया था। पेशे से नूपुर एक जिम ट्रेनर हैं। वह अपने ससुर आमिर खान के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं।