main page

संजीदा शेख संग तलाक के 4 साल बाद Aamir Ali को मिला सच्चा प्यार, 16 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट !

Updated 06 February, 2025 12:59:05 PM

टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर एंट्री मार दी है। संजीदा शेख से तलाक के 4 बाद आमिर अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया कि किसी को डेट कर हे हैं और दोनों काफी खुश हैं।



मुंबई: टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर एंट्री मार दी है। संजीदा शेख से तलाक के 4 बाद आमिर अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया कि  किसी को डेट कर हे हैं और दोनों काफी खुश हैं। चलिए आपको आमिर की गर्लफ्रेंड के बारे बताते हैं कि वो कौन हैं...

Bollywood Tadka

 

 आमिर को कुछ टाइम पहले एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था। तब खबरें आई थी कि वो कोई और भी बल्कि मॉडल और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि आमिर उनको डेट कर रहे हैं। बता दें कि आमिर 43 साल के हैं और अंकिता उनसे 16 साल छोटी हैं। अंकिता का जन्म अक्टूबर, 1997 का है और वो भी महज 27 साल की हैं।

Bollywood Tadka


वहीं अब आमिर ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप में होने की बात कन्फर्म की है लेकिन लड़की के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा-मैं पिछले 5 महीने से किसी को इस तरह से जान रहा हूं। हर कोई प्यार का हकदार है, मैं खुश हूं क्योंकि मैं इसे करीब से ओर अच्छी तरह से जान रहा हूं। मुझे ये फील कराने के लिए थैंक्यू कि मेरे पास अभी भी एक दिल है।

Bollywood Tadka

वहीं जब आमिर अली से जब पूछा गया कि उनके शादी को लेकर क्या ख्याल है। तब उन्होंने कहा कि मैं भी फैमिली बनाना चाहता हूं, हर किसी को प्यार करना पड़ता है, सेटल होना पड़ता है। मैं भी सेटल हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे भी परिवार चाहिए।

Bollywood Tadka

 

साल 2012 में एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) संग निकाह किया था। हालांकि साल 2020 में दोनों ने एक दूजे से तलाक लेकर अपनी-अपनी जिंदगी बिताना सही समझा। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अली की झोली में इस वक्‍त OTT के कई शोज हैं।


 

Content Writer: Smita Sharma

Aamir AliAnkita KukretiSanjeeda ShaikhTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity News

loading...