main page

ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ सनातनी शिष्या बनीं इशिका तनेजा, महाकुंभ से हुईं वायरल, बोलीं-महिलाएं शॉर्ट्स पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं

Updated 06 February, 2025 12:44:39 PM

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से कई चेहरे वायरल हुए, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलेरिटी मिल रही है। इन्हीं में से एक हैं, सबसे सुंदर साध्वी इशिका तनेजा, जो मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने शोबिज की दुनिया से तौबा कर

मुंबई. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से कई चेहरे वायरल हुए, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलेरिटी मिल रही है। इन्हीं में से एक हैं, सबसे सुंदर साध्वी इशिका तनेजा, जो मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने शोबिज की दुनिया से तौबा कर धर्म का रास्ता अपना लिया। अब वह श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इशिका तनेता ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। हाल ही में उन्होंने अपने अध्यात्म अपनाने को लेकर बात की।
 
एक्ट्रेस से साध्वी बनी इशिता का कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा-सा लग रहा था। जीवन में सुख-शांति के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी है। वह कहती हैं कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए।


इशिका तनेजा ने कहा, 'मैं साध्वी नहीं हूं, गर्व से सनातनी हूं। सेवा भाव से जुड़ी हुई हूं। महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं। मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है शंकराचार्य जी से। गुरु के होने से जीवन में दिशा मिली है।'

Bollywood Tadka


इशिका का कहना है, 'मेरी जर्नी बहुत फ्लोटिंग रही है। मुझे गिनीज बुक का अवॉर्ड मिला था। मिस वर्ल्ड टूरिज्म मिला। सीरीज कर ली भट्ट साहब के सा। कई टी-सीरीज के गाने कर लिए, लेकिन मैंने सही समय पर घर वापसी कर ली। महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं। वह सनातन की सेवा के लिए बनी हैं।'


इशिका तनेजा से पूछा गया कि क्या वो महाकुंभ में अपनी टीआरपी बढ़ाने आई हैं? क्या इसके बाद वो वापस अपनी शोबिज की दुनिया में चली जाएंगी? इसपर उन्होंने कहा, 'मेरी जर्नी बहुत पहले शुरू हुई थी। मैं आर्ट ऑफ लिविंग का हिस्सा भी रह चुकी हूं।' 
इशिता ने कहा, 'मैं कभी अब पुरानी साइड पर नहीं जाने वाली हूं। हां, मुझे फिल्में प्रोड्यूस करने का मौका मिला तो जरूर करूंगी लेकिन उसमें भी सनातन का प्रचार ही करूंगी।'
 

सनातन में फैशन की क्या आवश्यकता है? इस सवाल पर इशिका बोलीं, 'भगवा को जब तक आप फैशनेबल तरीके से धारण नहीं करेंगे तो कैसे दिखेगा। यह प्राइड वाली बात है, यूथ अगर सुंदर तरीके से साड़ियां पहने, उस रंग को धारण करें तो उसका प्रचार ही होगा। सनातन को फैशनेबल भी होना चाहिए और सनातन को सत्ता में भी होना चाहिए।'

Content Writer: suman prajapati

Ishika TanejaIshika Taneja Sanatani discipleIshika Taneja went viral from Maha KumbhMaha Kumbh 2025Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...