कलीन फर्नांडीज ने दयालुता और सकारात्मकता फैलाने के अपने प्रयास में योलो फाउंडेशन और किन्नर ट्रस्ट के साथ गणेश महोत्सव समारोह का हिस्सा बनने का फैसला किया है। इसकी फोटो जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
14 Sep, 2021 01:28 PMनई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैकलीन फर्नांडीज ने दयालुता और सकारात्मकता फैलाने के अपने प्रयास में योलो फाउंडेशन और किन्नर ट्रस्ट के साथ गणेश महोत्सव समारोह का हिस्सा बनने का फैसला किया है। इसकी फोटो जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
View this post on Instagram
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)
अभिनेत्री ने योलो फाउंडेशन के साथ कुछ बेहद अद्भुत काम किये है चाहे वह महामारी के दौरान जरूरतमंदों को खाना खिलाना हो या फिर स्ट्रे डॉग्स की मदद करना हो और साथ ही, वह संसाधनों के साथ पुलिस कर्मचारियों की मदद करने में भी आगे रही हैं। हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके अच्छे कामों व दयालुता के कृत्यों को देखा है, लेकिन जैकलीन बेहद लंबे समय से इस पर कायम है।
वर्क फ्रंट पर, जैकलीन के पास सर्कस, बच्चन पांडे से लेकर किक 2 और राम सेतु जैसी फिल्मों की कतार है।