मिर्जा: द अनटोल्ड स्टोरी, हीरो: नाम याद रखी, फरार जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जग्गी सिंह ने हरलीन कौर नाम की लड़की से सगाई कर ली हैं। ये सगाई रविवार को अमेरिका के सिएटल शहर में हुई। उनकी मंगेतर हरलीन अमेरिका के सिएटल शहर की ही रहने वाली हैं। इस खास मौके की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें ये दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।
08 Jan, 2018 05:57 PMमुंबई: मिर्जा: द अनटोल्ड स्टोरी, हीरो: नाम याद रखी, फरार जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जग्गी सिंह ने हरलीन कौर नाम की लड़की से सगाई कर ली हैं।
ये सगाई रविवार को अमेरिका के सिएटल शहर में हुई। उनकी मंगेतर हरलीन अमेरिका के सिएटल शहर की ही रहने वाली हैं।
इस खास मौके की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें ये दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।
बता दें कि जग्गी की सगाई पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल अपने बेटों के साथ, वीडियो निर्देशक बलजीत सिंह देव ने शिरकत की।