मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ 2020 में मानहानि का मामला दायर किया था, जब कंगना ने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उन्हें काम से बाहर करवा दिया था। कंगना के इस बयान के बाद गीतकार ने कंगना को मानहानि का नोटिस भेजा और मामला अदालत में पहुंच गया। वहीं, मंगलवार को मुंबई की बांद्रा कोर्ट में इस मामले का सेशन था, जिसमें कंगना को पेश होना था। हालांकि, वो कोर्ट में पेश नहीं हुई। एक्ट्रेस के पेश नहीं होने पर जावेद अख्तर के वकील जेके भारद्वाज ने
05 Feb, 2025 03:54 PMमुंबई. मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ 2020 में मानहानि का मामला दायर किया था, जब कंगना ने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उन्हें काम से बाहर करवा दिया था। कंगना के इस बयान के बाद गीतकार ने कंगना को मानहानि का नोटिस भेजा और मामला अदालत में पहुंच गया। वहीं, मंगलवार को मुंबई की बांद्रा कोर्ट में इस मामले का सेशन था, जिसमें कंगना को पेश होना था। हालांकि, वो कोर्ट में पेश नहीं हुई। एक्ट्रेस के पेश नहीं होने पर जावेद अख्तर के वकील जेके भारद्वाज ने कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की याचिका दायर की।
जावेद अख्तर के वकील, जेके भारद्वाज ने कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) की याचिका दायर की। उनका आरोप था कि कंगना पिछले 40 से अधिक बार अदालत में पेश नहीं हुईं और वह जानबूझकर मामले को टालने की कोशिश कर रही हैं, जिससे अदालत की अवमानना हो रही है। भारद्वाज ने कंगना की इस लापरवाही के लिए अदालत से सख्त कदम उठाने की अपील की।
अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि कंगना अगले सत्र में अदालत में पेश होती हैं या नहीं, क्योंकि अगर वह अदालत में फिर से उपस्थित नहीं होतीं, तो अदालत से और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
वहीं, कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया है, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को कंगना ने अभिनय के साथ डायरेक्ट भी किया है। हालांकि, उनकी यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।