main page

डीपनेक ड्रेस में जेनिफर लोपेज के साफ दिखे क्वलीवेज, प्री-ग्रैमी पार्टी में फ्लाॅन्ट किया टोन्ड फिगर

Updated 03 February, 2025 02:59:48 PM

67वें ग्रैमी अवार्ड्स में जेनिफर लोपेज का दिलकश अंदाज देखने को मिला। जेनिफर लोपेज ने शनिवार शाम को एक ग्लैमरस प्री-ग्रैमीज़ पार्टी के लिए एक बेहद सेक्सी लापोइंट गाउन पहना। उनका लुक पूरी तरह से सुलट्री ग्लैम से भरा था और उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे। लुक की बात करें तो जेनिफर ने फुल-लेंथ ब्राउन लेटेक्स बैकलस ड्रेस को चुना जो अपने आप में एक मास्टरपीस थी। यह शानदार ड्रेस Lapointe ब्रांड की थी। उनकी ये ड्रेस डीपनेक भी थी जिसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे।

लंदन: 67वें ग्रैमी अवार्ड्स में जेनिफर लोपेज का दिलकश अंदाज देखने को मिला। जेनिफर लोपेज ने शनिवार शाम को एक ग्लैमरस प्री-ग्रैमीज़ पार्टी के लिए एक बेहद सेक्सी लापोइंट गाउन पहना। उनका लुक पूरी तरह से सुलट्री ग्लैम से भरा था और उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे।

Bollywood Tadka

लुक की बात करें तो जेनिफर ने  फुल-लेंथ ब्राउन लेटेक्स बैकलस ड्रेस को चुना जो अपने आप में एक मास्टरपीस थी। यह शानदार ड्रेस Lapointe ब्रांड की थी। उनकी ये ड्रेस डीपनेक भी थी जिसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे। 

Bollywood Tadka

एक्सेसरीज़ की बात करें तो जे.लो ने एक स्टडेड डायमंड नेकलेस चुना, जिसमें एक स्क्वायर-शेप डायमंड पेंडेंट था। उन्होंने स्टेटमेंट डायमंड ईयररिंग्स और कोकटेल रिंग्स भी पहनीं जिससे उनका लुक और एलिगेंट लग रहा था।

Bollywood Tadka

मेकअप के लिए उन्होंने पूरे लुक को ब्राउन कलर पैलेट में रखा। उन्होंने स्किन को फ्लॉलेस, ड्यूई बेस के साथ ग्लोइंग बनाया। परफेक्ट टैन्ड लुक के लिए उन्होंने ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल किया और हल्का सा पिंक ब्लश लगाया।

Bollywood Tadka

आंखों को डिफाइन करने के लिए उन्होंने ब्राउन स्मोकी आई, मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी आंखों के इनर कॉर्नर में शिमरी आईशैडो भी लगाया। ग्लॉसी ब्राउन लिपशेड और स्लीक सेंटर-पार्टेड बन ने उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर दिया।

Bollywood Tadka

जेनिफर ने इस लुक को एक ब्राउन फर कोट के साथ पेयर किया, जो न केवल ड्रामेटिक था, बल्कि ठंडी हवाओं से बचने के लिए भी परफेक्ट चॉइस साबित हुआ। फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। 


 

Content Writer: Smita Sharma

Jennifer Lopezpre-Grammy partyHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity News

loading...