main page

भारतीय संस्कृति के अनुभव करना पसंद करेंगे: जेनिफर

Updated 22 December, 2016 10:17:55 AM

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफर लारेंस और ‘जुरासिक वल्र्ड’ के सितारे

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफर लारेंस और ‘जुरासिक वल्र्ड’ के सितारे क्रिस प्रैट ने कहा कि वे भारत की यात्रा के लिए उत्सुक हैं और उन्हें देश की संस्कृति का अनुभव करना पसंद है।  कमाई के मामले में दुनिया में सबसे अधिक पारिश्रमिक भुगतान की जाने वाली अभिनेत्री से जब यह पूछा गया कि क्या वह और प्रैट भारत की यात्रा पर जाएंगे, इस पर जेनिफर ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आइए, इसे करते हैं।’’  

जेनिफर ने कहा, ‘‘मुझे यह करना पसंद है। यह वाकई में बहुत विशाल है और मैं इसे महसूस करना चाहूंगी।’’ कोलंबिया पिक्चर्स की विज्ञान आधारित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पैसेंजर्स’ में जेनिफर के साथ नजर आने वाले प्रैट ने भी भारत यात्रा को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।  प्रैट ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे भारत जाना पसंद है। मैं समझता हूं हम अपनी अगली छुट्टी वहीं मनाएंगे। मैं वहां जाना चाहता हूं और घूमना चाहता हूं। यह बेहद विशाल देश है, वहां लोगों का हुजूम है। यह वाकई में बेहद खूबसूरत जगह है।’’  

प्रैट ने कहा कि उन्हें भारतीय फिल्में पसंद हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘एेसा लगता है कि मैं भारत की झलक देख चुका हूं, लेकिन मैं वहां जाने में भी सक्षम हूं। इसलिए मैं वहां जाना पसंद करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम वहां प्रचार :फिल्म के लिए: करने आते हैं तो यह अलग बात होगी, लेकिन जब आप काम पर होते हैं तो आपको किसी संस्कृति को महसूस करने का अवसर कभी नहीं मिलता।’’  ‘पैसेंजर्स’ आज अमेरिका में रिलीज हुई और यह छह जनवरी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म जिम और ऑरोरा नामक दो अजनबियों की कहानी है।

:

Jennifer LawrenceexperienceIndian culture

loading...