बॉलीवुड की हसीनाओं की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। मंगलवार रात जी सिने अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन मुंबई में हुआ। साल के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे। इस इवेंट में जाह्नवी कपूर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
20 Mar, 2019 01:47 PMमुंबई: बॉलीवुड की हसीनाओं की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। मंगलवार रात जी सिने अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन मुंबई में हुआ।
![Bollywood Tadka, जाह्नवी कपूर इमेज, जाह्नवी कपूर फोटो, जाह्नवी कपूर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_44_38572815011-ll.jpg)
साल के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे। इस इवेंट में जाह्नवी कपूर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
![Bollywood Tadka, जाह्नवी कपूर इमेज, जाह्नवी कपूर फोटो, जाह्नवी कपूर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_44_54687615012-ll.jpg)
अपनी स्टाइल से हमेशा हर किसी को इंप्रेस करने वाली जाह्नवी रेड कलर के गाउन में नजर आई थी।
![Bollywood Tadka, जाह्नवी कपूर इमेज, जाह्नवी कपूर फोटो, जाह्नवी कपूर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_45_16293615013-ll.jpg)
उन्होंने ब्राइट रेल शिमर ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। जो कि Atelier Zuhra के कलेक्शन में से एक था।
![Bollywood Tadka, जाह्नवी कपूर इमेज, जाह्नवी कपूर फोटो, जाह्नवी कपूर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_45_35700015014-ll.jpg)
जाह्नवी ने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। हमेशा की तरह उन्होंने रेड कार्पेट पर हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आईं। जाह्नवी इस ड्रेस में किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।
![Bollywood Tadka, जाह्नवी कपूर इमेज, जाह्नवी कपूर फोटो, जाह्नवी कपूर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_45_57571215015-ll.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ने पिछले साल फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आए थे।
![Bollywood Tadka, जाह्नवी कपूर इमेज, जाह्नवी कपूर फोटो, जाह्नवी कपूर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_46_15651615016-ll.jpg)
वहीं, अब जल्द वो करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखेंगी।