बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी हाॅट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी को लेकर एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो जाह्ववी ने अपनी तीसरी फिल्म भी साइन कर ली है। यह एक बायोपिक फिल्म में है, जिसमें वह आईएएफ ऑफिसर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाने वाली हैं।
10 Dec, 2018 03:21 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी हाॅट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी को लेकर एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो जाह्ववी ने अपनी तीसरी फिल्म भी साइन कर ली है।
यह एक बायोपिक फिल्म में है, जिसमें वह आईएएफ ऑफिसर गुंजन सक्सेना का किरदार निभाने वाली हैं।
साउथ एक्टर के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
इस फिल्म में जाह्नवी को ओपोजिट साउथ के सुपरस्टार दलकीर सलमान नजर आएंगे। दलकीर इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ में भी नजर आ चुके हैं। इरफान की फिल्म से ही दलकीर ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया था।
कौन है गुंजन सक्सेना?
बता दें कि गुंजन सक्सेना महिला एयरफोर्स पायलट हैं जो कि जंग के मैदान में उतरी थीं।17 साल पहले उन्होंने करगिल के युद्ध में अपनी हिम्मत और वीरता का परिचय करवाया था।
इस दौरान उन्होंने घायल सैनिकों को चीता हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया था। इसके लिए गुंजन को वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इतना ही उन्हें‘करगिल गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है।
इसके अलावा वह स्टारर फिल्म "तख्त" में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं।