main page

John की फिल्म 'वेदा' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला क्लीयरेंस, मेकर्स ने लगाई गुहार

Updated 27 July, 2024 03:39:35 PM

John Abraham एक बार फिर पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। इस  फिल्म में John लीड रोल में हैं और उनके साथ Sharvari दिखने वाली है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी, हालांकि रिलीज़ से पहले 'वेदा' (Vedaa) मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। 'वेदा' को सेंसर ब

मुंबई: John Abraham एक बार फिर पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। इस  फिल्म में John लीड रोल में हैं और उनके साथ शरवरी वाघ दिखने वाली है।  यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी, हालांकि रिलीज़ से पहले 'वेदा' (Vedaa) मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। 'वेदा' को सेंसर बोर्ड से क्लियरेंस अभी तक नहीं मिली है। इस पर मेकर्स ने चिंता जाहिर की है। 

Bollywood Tadka

 दरअसल, वेदा' फिल्म के मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी कर सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है। इस स्टेटमेंट में मेकर्स ने लिखा, 'हम, वेदा के प्रोड्यूसर्स मजबूर होकर आपके साथ यह साझा कर रहे हैं कि हमारे बेस्ट एफर्स्ट के बावजूद, हमें अभी तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला है। सभी नियमों का पालन करते हुए रिलीज से 8 हफ्ते पहले सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था। सीबीएफसी में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग 25 जून को ही हो गई थी  और आगे  लिखा की  हम बिना किसी एक्सप्लेनेशन के अभी तक कमेटी के रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारी ये रिक्वेस्ट उन सभी तक जरूर पहुंचे, जो इस मुश्किल वक्त में हमारी मदद कर सके।'

Bollywood Tadka

रिपोर्ट की मानें तो, यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए तय है John और Sharvari के अलावा इस फिल्म में Tamannaah Bhatia और Abhishek Banerjee भी नजर आने वाले हैं, वहीं  15 अगस्त को Akshay Kumar की फिल्म 'खेल खेल में' में रिलीज़ होगी और उसी दिन Shraddha की स्त्री 2 भी दस्तक देने वाली है। इन दोनों फिल्मों का होगा जॉन की फिल्म वेदा से क्लैश तो, ऐसे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कौन सी पिक्चर बाजी मारेगी। अब देखना होगा कि इस फिल्म के जरिए जॉन लोगों के ऊपर कैसा जादू चलाते हैं।


 

Content Editor: Shivani Soni

Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...