main page

जूही चावला ने SRK और आमिर खान के साथ शेयर की तस्वीरें, बोलीं- कई यादें ताजा हो गई

Updated 07 February, 2025 12:38:07 PM

जूही चावला ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ ‘Loveyapa’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ यादगार तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में जूही, दोनों सुपरस्टार्स के साथ पुराने फिल्मी लम्हों को याद करती हुई दिखीं। उन्होंने लिखा कि यह एक ‘rare and precious moment’ था। साथ ही, जूही ने जुनैद खान को फिल्म 'Lovey

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी पहली थिएटर रिलीज फिल्म 'Loveyapa' के साथ डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। शाहरुख खान, सलमान खान, जूही चावला सहित कई दिग्गजों ने इस खास मौके पर शिरकत की।

जूही चावला को मिला SRK और आमिर का साथ, शेयर किया खास लम्हा

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींची उनकी एक फोटो जिसमें वह शाहरुख खान और आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर देखते ही उनके फैंस nostalgic (पुरानी यादों में खो गए) हो गए।

जूही ने इस तस्वीर को 'बहुत खास और दुर्लभ पल' बताते हुए कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख और आमिर से एक साथ मिलकर बहुत खुशी हुई। यह एक बहुत ही अनमोल और दुर्लभ क्षण है... मेरे दो हीरो जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया, हंसी-खुशी के पल बिताए, सेट पर खूब मस्ती की और कई यादगार लम्हे बनाए…।'

जुनैद खान की तारीफ, स्क्रीनिंग में शामिल होने पर जताई खुशी

जूही चावला ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान की तारीफ भी की और लिखा, 'और फिर, जुनैद की फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल होना… मैंने उसे पहली बार एक बच्चे के रूप में देखा था!!! समय कितनी तेजी से बीत गया… वह एक बहुत ही सीधा-सादा और शानदार लड़का है। भगवान उसे आशीर्वाद दें और Loveyapa के लिए ढेर सारी सफलता दें।' #loveyapa

फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

जूही चावला की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और फैंस ने इस पर जमकर रिएक्ट किया।

एक फैन ने लिखा, 'ओह माय गॉड!!! मेरे फेवरेट आमिर और जूही साथ में!!!!!!', दूसरे यूजर ने कहा, 'आपको आमिर के साथ फिर से रोमांटिक फिल्म करनी चाहिए, प्लीज!!!!', एक और कमेंट में लिखा गया, 'आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, उम्मीद है कि हमें आपको फिर से शाहरुख और आमिर के साथ बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा!'

जूही चावला की SRK और आमिर के साथ शानदार केमिस्ट्री

अगर बात करें जूही चावला और शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन जोड़ी की, तो दोनों ने 'डर', 'डुप्लिकेट', 'राम जाने', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वहीं, आमिर खान के साथ जूही ने 'कयामत से कयामत तक', 'लव लव लव', 'तुम मेरे हो', 'हम हैं राही प्यार के' और 'इश्क' जैसी फिल्मों में शानदार केमिस्ट्री दिखाई है।

'Loveyapa' हुई रिलीज

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘Loveyapa’ आज, 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।

 

Content Editor: Mehak

Juhi ChawlaShah Rukh KhanAamir KhanMemoriesBollywood StarsThrowback MomentsIconic TrioBollywood ReunionJuhi Aamir SRKBollywood newsBollywood UpdatesLoveyapa Screening

loading...