main page

आमिर खान को अदाब...70 की Rekha ने छुए राजकुमार संतोषी के पैर, एवरग्रीन का अंदाज देख दिल हार बैठे फैंस

Updated 05 February, 2025 09:32:02 AM

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जहां भी रेखा जहां भी जाती हैं महफिल लूट ले जाती हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखऩे को मिला जब रेखा आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची। जुनैद और खुशी कपूर स्टारर इस फिल्म के लिए आमिर ने लगभग पूरे बॉलीवुड को बुलाया था। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से

आमिर खान को अदाब...70 की Rekha ने छुए राजकुमार संतोषी के पैर, एवरग्रीन का अंदाज देख दिल हार बैठे फैंस

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जहां भी  रेखा जहां भी जाती हैं महफिल लूट ले जाती हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखऩे को मिला जब रेखा आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचीBollywood Tadka

 

जुनैद और खुशी कपूर स्टारर इस फिल्म के लिए आमिर ने लगभग पूरे बॉलीवुड को बुलाया था। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से लेकर 'ही मैन' धर्मेंद्र तक पहुंचे। लेकिन जब रेखा ने एंट्री की तो हर कोई देखता रह गया। 

Bollywood Tadka

रेखा ने कार से उतरते ही अंदर एंट्री ली और आमिर को देखते ही जहां आदाब किया और गले मिलीं। वहीं उन्होंने राजकुमार संतोषी के पैर छूए। राजकुमार संतोषी भले ही उम्र में रेखा से छोटे हैं पर यह एक्ट्रेस का राजकुमार संतोषी के सिनेमा में योगदान के प्रति एक ट्रिब्यूट जैसा था।

Bollywood Tadka

फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जैसे ही रेखा पहुंचीं, तो आमिर खान ने देखते ही उनके पैर छू लिए। इस फोटो में देखा जा सकता है कि आमिर खान रेखा के पैर छू रहे हैं और एक्ट्रेस भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट को ढेर सारा आशीर्वाद देती हैं।

Bollywood Tadka

 

रेखा बाद में आमिर की बेटी आइरा खान और दामाद नूपुर शिखरे से भी मिलीं। इस दौरान रेखा की मांग में लगे सिंदूर ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच। रेखा ने राजकुमार संतोषी के पैर छुए, उसने फैंस का दिल जीत लिया। 

Content Writer: Smita Sharma

Junaid KhanKhushi KapoorLoveyapaLoveyapa ScreeningRekhaRajkumar SantoshiAamirDharmendraBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...