पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को Beverly Hills के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। दोनों दोस्तों संग लंच डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो हैली ग्रे कलर के क्राॅप टाॅप,व्हाइट ट्राउजर पैंट और ब्लैक लैदर जैकेट में कूल दिखीं।
23 Oct, 2022 02:18 PMलंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को Beverly Hills के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया।
दोनों दोस्तों संग लंच डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो हैली ग्रे कलर के क्राॅप टाॅप,व्हाइट ट्राउजर पैंट और ब्लैक लैदर जैकेट में कूल दिखीं।
इस दौरान हैली नो मेकअप लुक में नजर आईं। वहीं जस्टिन ग्रे हुडी और ब्लू जींस में कूल दिखे। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में हैली बीबर की सिंगर सेलेना गोमेज संग तस्वीरें वायरल हुईं थी। ये पहली बार है जब हेली जस्टिन से शादी के बाद सेलेना संग नजर आईं हैं।
दरअसल, सेलेना गोमेज हैली बीबर के पति और पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर की एक्स हैं। ऐसे में दोनों की साथ में पार्टी करती की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।